प्रोमोशन से भरें सीनियर असिस्टेंट्स

By: Jun 15th, 2017 12:01 am

गैर शिक्षक अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने बुलंद की आवाज

शिमला  –  हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक अराजपत्रित कर्मचारी संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव(एसीएस) शिक्षा डा. एजेवी प्रसाद के साथ राज्य सचिवालय में हुई। बैठक में गैर शिक्षक कर्मचारियों के 12 सूत्री डिमांड चार्टर पर विस्तृत चर्चा की गई। संघ ने सरकार से मांग की कि शिक्षा विभाग में सीनियर असिस्टेंट के 1155 पद खाली पड़े हुए हैं। वर्ष 2020 तक 91 उम्मीदवार ही इस पद के लिए पात्र होंगे। संघ ने एसीएस से इन पदों को प्रोमोशन में छूट देकर भरने की मांग की। इसके लिए सीनियर असिस्टेंट के पदों को अपग्रेड कर सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-दो बनाया जाए, ताकि इन पदों को भरा जा सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संघ की इस मांग को पूरा करने का आश्वासन देते हुए पंद्रह दिनों के भीतर आदेश जारी करने की बात कही। बैठक में 65 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रोमोशन में एकमुश्त छूट देने के मसले पर चर्चा हुई। संघ ने कहा कि काफी समय से ये कर्मचारी कार्यरत हैं। इन्हें पदोन्नति के लिए एकमुश्त छूट देकर लिपिक बनाया जाए। एसीएस ने महासंघ को आश्वासन दिया कि दो सप्ताह के भीतर इस पर निर्णय लिया जाएगा। संघ ने कहा कि शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारी, रजिस्ट्रार और एस्टेबलिशमेंट ऑफिसर के आठ पद छह साल से खाली पड़े हैं। इन पदों को सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-एक से प्लेसमेंट के आधार पर भरा जाए। एसीएस ने आश्वासन दिया कि इस पर दो सप्ताह के भीतर निर्णय लिया जाएगा। गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने विभाग से मांग उठाई कि लिपिकों के खाली पड़े 1500 पदों को भरा जाए। इन पदों के खाली होने के चलते विभाग में काम प्रभावित हो रहा है। इस बैठक में अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी चौहान, महासचिव मुनीष गुलेरिया, विनोद चौहान, नरेंद्र ठाकुर, हेम प्रकाश भारद्वाज, सतीश ठाकुर, अमृत सांजटा, ऊना के अध्यक्ष राजेश कुमार, बिलासपुर अध्यक्ष सुनील गौतम, मंडी जिला अध्यक्ष सतीश ठाकुर उपस्थित रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App