फाइन आर्ट्स छात्रों को मिलेगा वजीफा

By: Jun 7th, 2017 12:15 am

newsमंडी –  फाइन आर्ट्स (ललित कला) में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को हिमाचल कला एवं संस्कृति विभाग स्कॉलरशिप देगा। खास बात यह है कि स्कॉलरशिप में सामान्य से लेकर आरक्षित वर्ग, बीपीएल व दिव्यांगों को शामिल किया गया है। इसमें स्नातक के छात्रों के तीन हजार और स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए पांच हजार रुपए प्रति माह तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी। छात्रवृत्ति योजना में हिमाचल के इकलौते पंडित जवाहरलाल नेहरू फाइन आर्ट्स कालेज सहित देश के 13 अन्य प्रतिष्ठि संस्थानों और विश्वविद्यालयों को लिस्ट में शामिल किया गया है। इन संस्थानों में फाइन आर्ट्स में उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति में शामिल किया जाएगा। इस योजना को शुरू करने का मुख्य मकसद छात्रों की प्रतिभा और उनके कौशल को निखारना है। योजना में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को आवेदन करना होगा। इसके आधार पर छात्र का चयन किया जाएगा। छात्रवृत्ति में शामिल होने के लिए 40 अंक का पैमाना तैयार किया गया है। इसमें जमा दो व ग्रेजुएशन के अंकों पर दस अंक, बीपीएल व दिव्यांग होने पर छह अंक, एसएसी-एसटी, ओबीसी व फाइन आर्ट्स में विशेष उपलब्धि पर छह अंक व राष्ट्रीय स्तर के किसी फाइन आर्ट्स इंस्टीच्यूट में दाखिले पर छह अंक दिए जाएंगे। कुल मिलाकर आवेदक को 40 अंकों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे और उसके बाद उनका चयन किया जाएगा।

इन कालेजों में पढ़ने पर मिलेगी सुविधा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, कला भवन ललित कला संस्थान शांति निकेतन, सर जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स मुंबई, कालेज ऑफ आर्ट्स दिल्ली, भारती विद्यापाठ कला महाविद्यालय कालेज ऑफ  फाइन आर्ट्स पुणे, ललित कला विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ फाइन आर्ट्स मैसूर विश्वविद्यालय, ललित कला विभाग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, दृश्य कला के संकाय बनारस हिंदु विश्वविद्यालय वाराणसी, ललित कला संकाय जामि या मिलिया इस्लामिया, चंडीगढ़ आर्ट्स कालेज चंडीगढ़, जवाहर लाल नेहरू आर्ट्स कालेज शिमला, एपीजे कालेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर, कला और शिल्प के लखनऊ कालेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App