फिटनेस के लिए दौड़े 548 एथलीट

By: Jun 8th, 2017 12:03 am

सोलन में स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने 20 प्लस हाफ मैराथन को दिखाई हरी झंडी

newsसोलन  —  मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश की ओर से ग्लोबल रनिंग-डे पर रन फार फिटनेस हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जबकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। सोलन में आयोजित रन फार फिटनेस हाफ मैराथन व अन्य दौड़ों में देश भर के कुल 548 एथलीट ने भाग लिया, जिसमें 354 पुरुष व 194 महिलाएं शामिल थीं। इस मैराथन में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व चंडीगढ़ के धावकों ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। हाफ मैराथन में सोलन में आर्मी के कमांडिंग आफिसर ओमवीर सिंह ने भी भाग लिया। रन फॉर फिटनेस हाफ मैराथन 20 प्लस हाफ मैराथन के पुरुष वर्ग में सतेंद्र सिंह पहले, तेज बहादुर दूसरे और प्रदीप तीसरे स्थान पर रहे और महिला वर्ग में गुरप्रीत कौर पहले, मीनाक्षी कुमारी दूसरे स्थान पर रही। 40 प्लस हाफ मैराथन में राजेश कुमार पहले, ओम दत्त दूसरे व सुनील कुमार तीसरे स्थान पर रहे। 60 प्लस पांच किलोमीटर रेस में ओम प्रकाश पहले, जगदीप सिंह सिद्धू दूसरे और परमा राम तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर के प्रथम कक्षा वर्ग में गुरुकुल के आरिश पहले व आदित्य राज दूसरे स्थान पर रहे। इसी वर्ग के कक्षा दो में जाहनवी एमआर डीएवी अव्वल रही। कक्षा तीसरी में दिलशेर एमआरडीएवी व अमोघ मेहता पहले, रुद्राक्ष व देवांक दूसरे और आदित्य व अभय तीसरे स्थान पर रहे, जबकि छात्रा वर्ग में अदिति पहले व जैनिफर दूसरे स्थान पर रही। चौथी कक्षा में डीएवी के उद्धव पहले, नमन दूसरे व गुरुकुल के जतिन तीसरे स्थान पर रहे और छात्रा वर्ग में तृश डीएवी ने पहला व अनुष्का ने दूसरा स्थान हासिल किया। कक्षा पांचवीं के छात्र वर्ग में केशव, आर्यन व गुरुकुल के युवराज क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में गुरसहज पहले, प्रार्थना दूसरे और गुरुकुल की सुहानी तीसरे स्थान पर रही। 12.5 किलोमीटर टीम इवेंट में ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन पहले, सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोठो दूसरे और सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटला तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर डीसी सोलन राकेश कंवर, होमगार्ड सोलन के कमांडेंट केएस जोहटा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सोलन गोवर्धन सिंह ठाकुर, विपेंद्र कालटा, मनमोहन सिंह, पैटर्न सरदार सिंह ठाकुर, यशपाल सिंह कपूर, तेजस्वी शर्मा, विशाल ठाकुर, अजय कंवर व मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App