फैंसी ड्रेस से किया लट्टू

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

कुल्लू  —  रंगमंच के क्षेत्र में काम करने वाली कुल्लू की प्रसिद्ध सूत्रधार कला संगम संस्था के 40वें वर्षगाठ उत्सव में जिलाभर के दर्जनों स्कूलों के बच्चे अपनी प्रतिभा को विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिए पेश कर रहे हैं। विद्यार्थियों ने फैशन शो, फैंसी ड्रेस व लोकनृत्य में धूम मचाई व दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। सूत्रधार कला संगम की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर प्रदेश ब्राह्मण कल्याण सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि का आयोजकों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर रमेश शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से सूत्रधार ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकारों का उत्थान करने में लगा हुआ है, वह काबिलेतारीफ है। सूत्रधार कला संगम के कार्यक्रम में समूहगान प्रतियोगिता में डीएवी मौहल के अलावा अरुणोदय स्कूल मौहल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुल्तानपुर तथा ब्यास पब्लिक स्कूल बाइपास रोड़ कुल्लू ने शानदार प्रस्तुति दी। मूक अभिनय स्पर्धा में आर्य वरिष्ठ पाठशाला बाशिंग, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल तथा साईं स्टार स्कूल ढालपुर, फैशन शो में राइज एंड शाइन बचपन प्ले स्कूल शमशी, आर्य आदर्श हाई स्कूल अखाड़ा बाजार कुल्लू, लोकनृत्य में सरस्वती विद्या मंदिर लरांकेलो, समूहनृत्य में अकादमिक हिल्स पब्लिक स्कूल शमशी, मदर टच स्कूल बदाह, पैराडाइस वैली स्कूल शिरड, आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर बगीचा, ट्रिनिटी स्कूल मौहल तथा अरुणोदय स्कूल मौहल ने अपनी प्रस्तुति दी है। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता राइज एंड शाइन बचपन प्ले स्कूल शमशी, अकादमिक हिल्स पब्लिक स्कूल शमशी, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाशिंग, कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल मौहल, सैम रॉक कॉन्वेंट स्कूल ढालपुर, ओएलएस ढालपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल रांगड़ी मनाली, ट्रिनिटी स्कूल मौहल, परी एंजल मॉडल स्कूल लरांकेलो, डीएवी मौहल, पैराडाइज वैली स्कूल शिरड, मदर टच स्कूल  बदाह, साईं स्टार स्कूल ढालपुर, ब्यास पब्लिक स्कूल बाइपास रोड़ कुल्लू ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब मनोरंजन करवाया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App