बंद होगा ग्रेडिंग सिस्टम

By: Jun 12th, 2017 12:05 am

मुख्यमंत्री का ऐलान, छात्र सिर्फ पास होंगे या फेल

newsधर्मपुर (मंडी) – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्कूलों में चलाए गए ग्रेडिंग सिस्टम को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है। रविवार को धर्मपुर उपमंडल के बहरी मॉडल स्कूल में दौरे के दौरान सीएम ने उक्त बातें कहीं। वीरभद्र सिंह ने कहा कि स्कूलों में ग्रेडिंग प्रणाली को बंद किया जाना चाहिए, क्योंकि यह प्रणाली विद्यार्थियों के बहुत अच्छे हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि पहली कक्षा से ही परीक्षा प्रणाली होनी चाहिए। प्राथमिक पाठशाला ही बच्चों के भविष्य को संवारने में अहम रोल अदा करती है और शिक्षकों को बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले जिस पाठशाला में दो अध्यापक होते थे, वहां एक गुरुजी छुट्टी की अर्जी देकर गायब हो जाते थे और अगर कोई चैकिंग पर नहीं आता तो दूसरे दिन उस अर्जी को फाड़कर दूसरे गुरुजी निकल जाते थे। इसे रोकने के लिए हमने अब पाठशालाओं में मशीनों के माध्यम से हाजिरी लगाना शुरू किया है और अब उनकी हाजिरी का पता सीधे शिमला में बैठे उनके उच्चाधिकारी को लग जाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा स्कूल-कालेज खोले हैं और केंद्र के सर्वे के अनुसार हिमाचल प्रदेश को शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल घोषित किया गया है। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि बच्चे केवल साक्षर ही नहीं बनें, बल्कि विद्वान भी बनें ताकि हमारा समाज सुदृढ़ हो सके। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए सर्वशिक्षा अभियान, जिसमें किसी भी बच्चे को फेल न करके उसे अगली कक्षा में बिठा दिया जाता है, को गलत बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ऐसा नहीं होगा। पांचवी, आठवीं, दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं बोर्ड लेगा और जो बच्चा इसमें फेल होगा, उसे फेल माना जाएगा और इस ग्रेड सिस्टम को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक की नौकरी के बराबर कोई नौकरी नहीं है और शिक्षकों को राजनीति करने की जगह शिक्षा पर ध्यान देकर बच्चों का भविष्य संवारना चाहिए। अंग्रेजों के जमाने में भी शिक्षा पर ठोस नीति होती थी और बच्चों के चरित्र निर्माण करने की भावना होती थी। नए जमाने के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बदलाव होना चाहिए और यह प्रयोग आदर्श ग्रामीण विद्यालय बहरी के रूप में पूरे प्रदेश में पहला प्रयोग हुआ है और ऐसा प्रयोग अन्य जगह भी किया जाएगा, ताकि शिक्षा का स्तर ऊपर उठ सके।

मुख्यमंत्री कृष्ण, मैं सुदामा

हस्तशिल्प एवं हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कृष्ण हैं और मैं सुदामा। मैं सीएम का सच्चा सेवक हूं और रहूंगा, चाहे विधायक बनूं या न बनूं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App