बच्चों को बांटेंगे ओआरएस के पैकेट

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

भरमौर — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में मंगलवार को आईडीसीएएस कार्यक्रम का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। बच्चों की मृत्यु दर कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक पखवाड़े तक यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस मौके पर खनी वार्ड के जिला परिषद सदस्य मांगनी राम मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस पखवाड़े के दौरान आशा वर्कर्ज डोर टू डोर जाकर पांच वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को ओआरएस के पैकेट व जिंक की गोलियां वितरित करेंगी। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. विवेक व डा. अंकित ने मौजूदा सीजन में जलजनित रोगों के पनपने की संभावना काफी अधिक रहती है। और बच्चों की मौत की सबसे बड़ी वजह डायरिया उभरकर सामने आती है। डायरिया से होने वाली मौत को रोकने के लिए विभाग की ओर से जागरूकता पखवाडे़ का आयोजन किया जा रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App