बड़ी ताकतों का मिलन

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

(वर्षा शर्मा, पालमपुर )

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल में हुई मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों के हिसाब से बेहद महत्त्वपूर्ण मानी जा सकती है। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली अमरीका यात्रा थी। लंबे वक्त से इस मुलाकात का दोनों ही देशों में बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा था। अमरीका इस समय विश्व की सबसे बड़ी ताकत है और भारत इस समय सबसे अधिक तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। ऐसे में न केवल भारत और अमरीका, बल्कि दूसरे देशों की भी इस मुलाकात पर नजरें थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा का मकसद पूरी तरह द्विपक्षीय मुद्दों पर बात करना था, लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने पाकिस्तान की आतंक परस्त नीति और चीन की विस्तारवादी नीति को कोसने का भी कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया। दोनों ही नेता इस मुलाकात के लिए उत्सुक थे और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि व्हाइट हाउस में मोदी और ट्रंप की बातचीत बीस मिनट तय थी, पर वह अंततः पैंतीस मिनट तक चली। इससे दोनों पक्षों की बढ़ी हुई दिलचस्पी का ही संकेत मिलता है। हालांकि पिछले कुछ समय से ट्रंप प्रशासन ने कुछ ऐसे कदम उठाए या अब उठाने की तैयारी में थे, जिससे भारत की मुश्किलें बढ़ सकती थीं। ऐसे में यह और भी जरूरी था कि मोदी इस संभावित खतरे को टालने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करते और अब पहली ही मुलाकात में चीजों को व्यवस्थित करने की कोशिश भी की है। उम्मीद की जानी चाहिए कि अपनी पहली मुलाकात में दोनों नेता जिस गर्मजोशी के साथ मिले, आपसी संबंध भी उसी मिजाज के साथ मजबूत होंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App