बरनोट और मरोतन के जंगलों में भड़की आग

By: Jun 4th, 2017 12:07 am

newsघुमारवीं – वन परिक्षेत्र झंडूता के जंगल बरनोट में शनिवार दोपहर बाद अचानक आग भड़क गई। जंगल में रौद्र रूप धारण कर चुकी आग  ने छोटी पौध को स्वाह कर दिया। आग लगने से लगभग दो हेक्टेयर जंगल जल गया। आग लगने पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। जंगल में लगी आग पर वन विभाग के कर्मचारियों, स्थानीय लोगों तथा फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। वन परिक्षेत्र अधिकारी ब्रह्म नंद, वनखंड अधिकारी अशोक शर्मा सहित अन्य लोगों विनोद कुमार, श्याम लाल, कुलदीप सिंह, राम लाल, प्रशांत, प्रेमी देवी, लीला देवी व फूलां देवी ने आग बुझाने में सहयोग किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी ब्रह्म नंद ने बताया कि शनिवार दोपहर के समय जंगल में आग लगने की सूचना मिली। वहीं, फायर कर्मी भी दमकल की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है। वन विभाग के विश्राम गृह को भी आग लगने से बचा लिया गया है।

वन संपदा को नुकसान

शुक्रवार देर रात मरोतन के जंगल में भी अचानक आग लग गई, जिससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। आग लगने से हजारों रुपए की वन संपदा राख हो गई है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App