बर्फबारी ने रोका साच पास में यातायात बहाली का काम

By: Jun 3rd, 2017 12:10 am

पांगी —  चंबा- किलाड मार्ग के साच दर्रे पर गुरुवार ताजा बर्फबारी के चलते यातायात बहाली का काम बंद होने से पांगी के लोगों को जिला मुख्यालय से जुड़ने के लिए इंतजार लंबा खिंच गया है। गुरुवार शाम को साच पास पर दो से अढ़ाई फुट ताजा बर्फबारी होने से लोक निर्माण विभाग का स्टाफ  बर्फ  को हटाने का काम बंद कर सहित सुरक्षित पनाह के लिए निचले क्षेत्र को कूच कर गया है। लोक निर्माण विभाग की मानें तो गुरुवार को ताजा बर्फबारी के बाद अब साच पास मार्ग पर बीस जून तक ही यातायात सुचारू होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार जाड़े के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण बंद साच दर्रे से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही सामान्य बनाने को लेकर लोनिवि विभाग ने युद्धस्तर पर काम छेड़ा हुआ है। इस मार्ग पर यातायात बहाली के लिए विभाग ने दस जून की डेडलाइन तय कर रखी थी। मगर गत शाम हुई बर्फबारी ने लोक निर्माण की पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है। साच दर्रे पर दोबारा से फुटों के हिसाब से बर्फ  गिरने से अब लोनिवि मौसम खुलने के बाद दोबारा से काम आरंभ करेगा। जिस कारण मार्ग पर यातायात बहाल होने में बीस जून तक का समय लग सकता है। उल्लेखनीय है कि पांगी से जिला मुख्यालय पहुंचने का यह सबसे कम दूरी का मार्ग है। मगर ताजा बर्फबारी ने पांगी के लोगों को जिला मुख्यालय से जल्द सीधा संपर्क जुड़ने की उम्मीदों को धराशाही कर दिया है। उधर, लोक निर्माण विभाग पांगी मंडल के एक्सईएन देवी सिंह चौहान ने बताया कि साच पर दो से अढ़ाई फुट बर्फबारी होने से यातायात बहाली का काम रोकना पड़ा है। अब विभाग ने बीस जून तक मार्ग पर यातायात बहाल करने का टारगेट तय किया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App