बस का ब्रेक पाइप फटा, सवारियां सेफ

By: Jun 5th, 2017 12:10 am

newsपांवटा साहिब —  बद्रीपुर-गुम्मा एनएच पर गिरिपार क्षेत्र के तिलौरधार के पास एक निजी बस का ब्रेक पाइप अचानक फट गया। चालक को तुरंत ही इसका पता चला ओर उसने गियर डाउन कर बस को ऊपर की और खड़ा कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोटें नहीं आई हैं। जानकारी के मुताबिक शर्मा ट्रेवल्स निजी बस पांवटा साहिब से शिलाई की ओर आ रही थी। जैसे ही बस तिलौरधार क्रॉस कर उतराई में पहुंची, तो बस का ब्रेक पाइप फट गया। चालक बाबूराम शर्मा को तुरंत ही इसका पता चल गया और उसने जल्दी गियर डाउन कर दिए। इससे बस की स्पीड कम हो गई और थोड़ा दूर आगे समत्तल पर उसने बस को ऊपर पहाड़ी की तरफ लगाया और बस नाली में रुक गई। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि गनीमत रहा है कि आगे जाकर बस तीखी उतराई में नहीं गई वरना बस का रुकना मुश्किल था। बताया जा रहा है कि बस में सवारियां खचाखच भरी हुई थीं। गौर हो कि अभी एक सप्ताह पूर्व ही सतौन के पास एक निजी बस का ब्रेक पाइप फट गया था, जिसके बाद चालक ने बस को पहाड़ी से टकरा दिया था। उस हादसे में आधा दर्जन सवारियों को हल्की चोटें आई थी और अब रविवार को एक और निजी बस का ब्रेक पाइप अचानक ही फट गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App