बहुतकनीकी कालेजों में लगेंगे ताले!

By: Jun 2nd, 2017 12:01 am

मुश्किलों से भर पाएंगी सरकारी सीटें, तो प्राइवेट में कहां से आएंगे छात्र

सुंदरनगर —  प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में चल रहे बहुतकनीकी कालेजों में इस बार ताले लटकने की नौबत आन पड़ी है। दन दिनों बहुतकनीकी कालेजों में प्रवेश को लेकर काउंसिलिंग का प्रथम चरण शुरू हो गया है। 12 जून तक पैट पास, छह जून फार्मेसी और 14 जून तक लीट पास वाले बच्चे प्रवेश काउंसिलिंग के आधार पर ऑनलाइन भर सकते हैं, लेकिन तकनीकी शिक्षा की ओर से सूबे के युवाओं का रुझान निरंतर गिरावट की ओर दर्ज हुआ है। इस बार 6600 के करीब युवा पैट में उत्तीर्ण हुए हैं। इतने की ही तादाद में युवाओं ने प्रवेश किया था, जबकि साढ़े दस हजार के करीब सीटें सरकारी और गैर सरकारी कालेजों को मिलाकर हैं और सूबे में सरकारी और गैर सरकारी कालेजों की संख्या 32 के करीब है। प्रदेश सरकार ने हर जिला में सरकारी क्षेत्र में बहुतकनीकी कालेज स्थापित करने का खाका बनाया है और कई जिलों में सरकार ने बहुतकनीकी कालेज खोल भी दिए हैं। ऐसे में सरकारी कालेजों में सीटों की भरपाई संभवतः ही पूरी होगी, तो गैर सरकारी बहुतकनीकी कालेज में प्रवेश के लिए कहां से छात्र आएंगे। आधारभूत ढांचा गैर सरकारी बहुतकनीकी प्रबंधन ने इस सहारे खड़ा कर रखा है कि बच्चों के प्रवेश करने से प्रदेश में तकनीकी शिक्षा में नया आयाम स्थापित होंगे, लेकिन ऋण के बोझ तले दबे कई गैर सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों के प्रबंधन वर्ग ने कालेज बंद करने की संभावना जताई है।

पैट में 6600 की हुई एंट्री

युवाओं का बहुतकनीकी कालेजों में प्रवेश कम होने से सीधे तौर पर इसकी मार गैर सरकारी बहुतकनीकी कालेजों को पड़ी है, जो कि आने वाले समय के लिए घातक सिद्ध होगा। तकनीकी शिक्षा निदेशक राजेश्वर गोयल का कहना है कि पैट में 6600 के करीब बच्चे प्रवेश हुए हैं। 12 जून तक पैट पास प्रवेश कर सकते हैं, छह जून फार्मेसी और 14 जून तक लीट वाले बच्चे प्रवेश काउंसिलिंग के आधार पर ऑनलाइन भर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App