बिजली कटों ने सताए होली के बाशिंदे

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

होली— उपतहसील मुख्यालय होली में बिजली व्यवस्था बुरी तरह पटरी से नीचे उतर गई है। जिसके चलते अब उपभोक्ताओं में बिजली बोर्ड के खिलाफ  खासा रोष देखने को मिल रहा है। अहम है कि पिछले कई दिनों से होली में बिजली की आंख- मिचौनी का दौर जारी है। जिसके चलते उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरणों को भी नुकसान पहुंच रहा है। उपभोक्ताओं में  रमेश चंद, राकेश कुमार, देसराज, नरेश कुमार, विकी ठाकुर व मनोज कुमार का कहना है कि पिछले काफी समय से यहां पर बिजली की व्यवस्था लड़खड़ाई हुई है। हालात यह है कि दिन में ही दस से पंद्रह बार बिजली के झटके यहां लग रहे हैं, जबकि क्षेत्र के अन्य हिस्सों में बिजली की व्यवस्था सुचारू बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के समक्ष इस समस्या को कई मर्तबा उठाया जा चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही। जिसका खमियाजा होली के सैकड़ों उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि मंगलवार को भी दिन भर बिजली का आना- जाना लगा रहा। जिसके चलते कारोबारियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द समस्या का हल न किया गया तो वे स्थानीय कार्यालय का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App