बिना ग्राम सभा चहेतों की बना दी बीपीएल लिस्ट

By: Jun 13th, 2017 12:05 am

जवाली – विकास खंड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत पंचायत पनालथ में बिना ग्राम सभा के ही पंचायत प्रधान, उपप्रधान व सहायक सचिव द्वारा अपने चहेतों को बीपीएल में डालने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता अवतार सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी पनालथ वार्ड नंबर एक के सदस्य ने शिकायत की है कि पंचायत प्रधान, उपप्रधान व सहायक सचिव ने बिना ग्राम सभा के ही मनमर्जी से बीपीएल में अपने चहेतों के नाम डाल दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे परिवारों को बीपीएल में डाला है, जो कि साधन संपन्न हैं। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों का चयन ग्राम सभा होने पर कोरम पूरा होने उपरांत जनता की सहमति से होता है, लेकिन पंचायत प्रधान, उपप्रधान व सहायक सचिव ने इन सब मापदंडों को दरकिनार करके अपने चहेतों को बीपीएल में चयनित कर लिया। अवतार सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत बीडीओ नगरोटा सूरियां को लिखित रूप से दी गई है और साथ ही नए चयनित बीपीएल परिवारों की सूची भी मांगी गई है। इस बारे में पंचायत पनालथ की प्रधान रेणु कुमारी से बात हुई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App