बीएड एंट्रेंस का रिजल्ट 19 तक

By: Jun 13th, 2017 12:01 am

एचपीयू परिणाम के बाद तैयार करेगी काउंसिलिंग का शेड्यूल

शिमला —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पांच जून को ली गई बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम 19 जून तक घोषित किया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ही विश्वविद्यालय की ओर से दो सरकारी सहित 73 निजी बीएड कालेजों की सीटों को भरने के लिए काउंसिलिंग का शेड्यूल तैयार किया जाएगा। काउंसिलिंग के दौरान सभी निजी कालेजों को विश्वविद्यालय को अपनी सीटों का ब्यौरा भी देना होगा। यह ब्यौरा जहां गत वर्ष एफेडेविट के माध्यम से कालेजों ने दिया था, तो वहीं इस वर्ष इसके लिए एनसीटीई को दिए गए ऑनलाइन एफेडेविट आधार हो सकते हैं। प्रदेश से सरकारी बीएड कालेजों के साथ-साथ सभी निजी बीएड कालेजों ने भी अपने ऑनलाइन एफेडेविट दे दिए हैं। हालांकि प्रदेश से 10 के करीब निजी बीएड कालेजों को देरी से ऑनलाइन एफेडेविट देने पर कारण बताओ नोटिस भी एनसीटीई की ओर से जारी हुए हैं। जिन कालेजों को ये नोटिस जारी हुए हैं, उन्होंने अपना स्पष्टीकरण भी एनसीटीई को दे दिया है। प्रदेश से लगभग सभी कालेजों ने ये ऑनलाइन एफेडेविट एनसीटीई को दिए हैं, जिसमें संस्थान का पूरा ब्यौरा जैसे छात्र संख्या, शिक्षकों की संख्या, कैंपस एरिया, इन्फ्रास्ट्रक्चर, लैब, लाइबे्ररी और बिल्डिंग की पूरी जानकारी मुहैया करवाई है। इन्हीं सुविधाओं के आधार पर हर एक कालेज की सीटें तय होनी हैं। ऐसे में काउंसिलिंग से पहले विश्वविद्यालय भी यह तय करेगा कि किस कालेज में कितनी यूनिट की क्षमता है। इसी आधार पर सीटों को घटाया या बढ़ाया जाएगा। अभी तक निजी कालेजों में 7500 और सरकारी कालेजों को मिलाकर सीटों का आंकड़ा 8500 है, जो इस वर्ष घट सकता है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App