बीड़ में मर्ज हों बड़ा भंगाल के छात्र

By: Jun 24th, 2017 12:05 am

बैजनाथ —  जिला कांगड़ा की अति दुर्गम घाटी एवं बैजनाथ उपमंडल की दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल में सरकार ने हर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास तो जरूर किए, मगर वह सुविधाएं मात्र कागजों तक ही सीमित होकर रह रही हैं। मात्र शिक्षा की बात की जाए तो बड़ा भंगाल में एक उच्च पाठशला एक प्राइमरी पाठशाला खोली गई है। विडंबना यह है कि दोनों ही स्कूल हर वर्ष 16 मई से खोले जाते हैं व 15 अक्तूबर को बर्फबारी गिरने से पूर्व बंद कर बीड़ स्थानांतरित कर दिए जाते हैं। मात्र पांच महीनों तक खोले इन दोनों स्कूलों का यह हाल है कि महीना-महीना भर यहां अध्यापक ही नहीं पहुंच पाते है, फिर बच्चे कम पहुंचते हैं। यह सब मौसम पर निर्भर करता है। कभी रास्तों में भू-स्खलन कभी बीड़ से बड़ा भंगाल जाने वाले थमरूर जोत पर बर्फबारी के चलते लोग चंबा होकर जाते हैं। ऐसे में वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों की हालत यह है कि यहां पर सभी विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं हैं। अगर सही मायनों में सरकार बड़ा भंगाल के इन बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाना चाहती है, तो बड़ा भंगाल की बजाय बीड़ में चल रहे स्कूलों से ही इन स्कूलों के बच्चों को मर्ज कर देना चाहिए, ताकि इन बच्चों को हर सब-जेक्ट के अध्यापक भी मिल सकें। इस बारे उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक कमल किशोर गुप्ता का भी मानना है कि अगर सरकार चाहे तो यहां स्कूल बीड़ स्कूल के साथ मर्ज कर दिया जाए, साथ में बड़ा भंगाल के बच्चों को यहां होस्टल सुविधा उपलब्ध करवाई जाए तो उनका भविष्य संवर सकता है। बच्चे पूरा साल पढ़ाई कर सकते हैं। वहीं बीड़ में चल रहे स्कूलों में उन्हें हर विषयों के शिक्षक शिक्षा उपलब्ध करवा सकते हैं। कमल गुप्ता ने कहा कि इस बारे उन्होंने भी शिक्षा निदेशक को सुझाव दिए थे। अगर राजनेता इस बारे प्रयास करें, तो यह समस्या हल की जा सकती है। गौर हो कि 1975 से पूर्व बीड़ में बड़ा भंगाल के बच्चों के लिए होस्टल सुविधा थी, मगर अब बंद है। बड़ा भंगाल के पंचायत प्रतिनिधियों एवं उपप्रधान परसराम का कहना है कि जब बड़ा भंगाल में सरकार ने जनता की सुविधा के लिए स्कूल खोले है, तो हर विषय के शिक्षक उपलब्ध करवाना भी सरकार का कार्य है। अतः सरकार को चाहिए कि दुर्गम इलाके में पढ़ाई क रहे बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए जल्द हर विषय के शिक्षक उपलब्ध करवाए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App