बीडीओ आफिस में छापा

By: Jun 25th, 2017 12:05 am

कांगड़ा – एसडीएम कांगड़ा धर्मेश रामोत्रा ने शनिवार को बीडीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम स्टाफ नदारद पाया गया। एडीएम ने इन सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम ने बताया कि उन्होंने करीब तीन बजे बीडीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उस समय वहां सिर्फ दो कम्प्यूटर आपरेटर व एक चपरासी ही मौजूद था। यानी बाकी सारा कार्यालय राम भरोसे ही चल रहा था। श्री रामोत्रा ने बताया कि इन सभी गैर हाजिर कर्मचारियों को बाद में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जा सकता है। अगर प्रशासन जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ तो कार्रवाई संभव है। बीडीओ अमर सिंह नेगी के तबादले के बाद 15 दिन से इस कार्यालय के बीडीओ का अतिरिक्त कार्यभार नगरोटा बगवां के बीडीओ राजेश्वर भाटिया के पास है। इसके अलावा यहां अधीक्षक समेत करीब दो दर्जन कर्मचारियों का स्टाफ है। इस विकास खंड की 53 पंचायतों के वित्तीय खर्चे, मनरेगा व अन्य विकास कार्यों का जिम्मा इसी कार्यालय पर है, लेकिन यहां सब राम भरोसे ही चला हुआ है।  एसडीएम की इस कार्रवाई से उपमंडल के अन्य महकमे भी सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App