बूंद-बूंद पानी को तरसे…काले बिल्ले लगाए

By: Jun 9th, 2017 12:05 am

मंडी —  पानी की बूंद-बूंद को तरसे द्रंग विस क्षेत्र के इलाका स्नोर के ग्रामीणों ने तंग आकर गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय मंडी के बाहर मुंह पर काली पट्टियां बांध कर मौन धरना दिया। ग्रामीणों ने रोष जताने के लिए अलग तरीका अपनाते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर मुंह पर पट्टियां बांध कर अपनी समस्या जाहिर की। द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका स्नोर की औट व भटवाड़ी पंचायतों से भाजपा नेता जवाहर ठाकुर के नेतृत्व में आए इन लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। उधर, 68 ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपे गए इस ज्ञापन में कहा गया कि 2007 में ब्यास नदी पर बनी लारजी जल विद्युत परियोजना के लिए उस समय बनाई गई टनल से ग्राम पंचायत औट व भटवाड़ी के समस्त पेयजल स्रोत सूख गए थे। इसकी भरपाई के लिए परियोजना द्वारा इन पंचायतों को पेयजल मुहैया करवाने हेतु तीन करोड़ 60 लाख रुपए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग मंडी मंडल के पास जमा करवाए थे। इसी आधार पर एक पेयजल योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, मंत्री विद्या स्टोक्स व कौल सिंह ने थलौट में एक कार्यक्रम के दौरान किया, मगर आज दिन तक यह योजना पूरी नहीं हो पाई। लोगों का आरोप है कि चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने व राजनीतिक द्वेष भावना के चलते इस योजना को पूरा नहीं किया गया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App