बैजनाथ में एनसीसी कैंप शुरू

By: Jun 18th, 2017 12:03 am

देश भर की कैडेट्स टै्रकिंग साइट का करेंगी दौरा

newsधर्मशाला— प्रदेश में आयोजित किए जा रहे आल इंडिया गर्ल्ज टै्रकिंग इक्सपिडिशन का दूसरा चरण हिम टै्रक-2 शुक्रवार को बैजनाथ में शुभारंभ किया गया। इस कैंप को कमांडेट कर्नल जेएस धालीवाल द्वारा शुरू किया गया। इसमें उन्होंने कैडेट्स को एहतियात व सावधानियां बरतने को भी कहा। कैंप के दूसरे चरण में दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान की कैडेट्स भाग ले रही हैं। इसी कैंप में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और चडीगढ़ की कैडेट्स भी भाग लेंगी और अगले एक सप्ताह तक प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्थलों पर भाग लेंगी। शनिवार को कैडेट्स ने शिव मंदिर बैजनाथ का भ्रमण किया। इसके साथ ही प्रशिक्षण शिविर में टै्रकिंग के दौरान बदलते मौसम में क्या सावधानियां बरतनी चाहिएं, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मीडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट मोनिका शर्मा ने बताया कि टै्रकिंग के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य व आसपास की सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा। ट्रैक के दौरान कैडेट्स के रहने की व्यवस्था जेएनवी पपरोला में की गई है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App