बॉक्सिंग में बड़ा कंबा चैंपियन

By: Jun 6th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ  – सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिकांगपिओ में चली दो दिवसीय जिला स्तरीय महिला ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन जिला किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने किया। इस दो दिवसीय महिला ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिला भर से करीब 45 महिला बॉक्सरों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल मैदान का निर्माण कर रही है, वहीं जिला किन्नौर में बॉक्सिंग को बढावा देने के लिए बॉक्सिंग रिंग का निर्माण किया जा रहा है, ताकि बॉक्सिंग को अधिक बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर के युवाआें ने जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर जिला का नाम रोशन किया है। उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया। श्री नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर को बॉक्सिंग हब बनाने का लक्ष्य रखा  गया है। आने वाले समय में रिकांगपिओ में एक नोर्थ जोन बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, ताकि किन्नौर के युवा वर्ग को बॉक्सिंग की बारीकियां सीखने का मौका मिल सके। श्री नेगी ने जिला बॉक्सिंग संघ को 25 हजार रुपए दिए। इस अवसर पर जिला किन्नौर फेडरेशन के चेयरमैन चंद्र गोपाल नेगी, प्रधानाचार्य रिकांगपिओ स्कूल अशोक नेगी, प्रदेश बॉक्सिंग संघ के महासचिव सुरेंद्र शांडिल सहित कई लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व जिला किन्नौर बॉक्ंिसग संघ अध्यक्ष गोपी चंद नेगी ने मुख्यातिथि व उनके साथ आए मेहमानों को किन्नौरी टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दो दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बड़ा कंबा ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि रिकांगपिओ रनरअप रहा। इसी तरह ज्योति विष्ट बेस्ट बॉक्सर रही। महिला ओपन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम में मुक्ति सहारा गोल्ड मेडल व नीतू ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 50 किलोग्राम में ज्योति विष्ट कल्पा ने गोल्ड मेडल लिया। 54 किलोग्राम में जयूना बड़ा कंबा ने गोल्ड मेडल लिया। 57 किलोग्राम में दिव्य सागंला ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 60 किलोग्राम में स्नेहा ने गोल्ड मेडल जीता। 64 किलोग्राम में संदेहा ने गोल्ड मेडल लिया। 69 किलोग्राम में शशिकला नेगी ने गोल्ड मेडल जीता। 75 किलोग्राम में मोनिका रिकांगपिओ ने गोल्ड मेडल जीता वहीं 46 किलोग्राम में रितु सांगला ने गोल्ड मेडल जीता।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App