बोदा स्कूल में 350 छात्राएं बहाएंगी पसीना

By: Jun 13th, 2017 12:05 am

मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

पालमपुर, भवारना – मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोदा में सुलाह जोन अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में सुलाह जोन के 24 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की 350 छात्राएं भाग ले रही हैं। तीन दिन तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में वालीबाल, कब्बड्ी, खो-खो और बैडमिंटन के अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत बोदा के वार्ड नंबर एक में  एक लाख रुपए की लागत से निर्मित जीप योग्य मार्ग का लोकार्पण, हरिजन बस्ती के लिए 10 लाख रुपए से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन और 10 लाख रुपए से निर्मित होने वाले स्कूल मैदान का शिलान्यास किया। उन्होंने बोदा में रविदास भवन के निर्माण के लिए 10 लाख, पंचायत घर के लिए पांच लाख,  बोदा स्कूल के मार्चपास्ट के लिए 20 हजार, खेलों के आयोजन के लिए 21 हजार और बोदा के पांच महिला मंडलों को 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने बैडमिंटन में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर चुकी दिशु कुमारी को पुरस्कार के रूप में 1100 रुपए भी प्रदान किए। कार्यक्रम में सीताराम सैणी, अरुण राणा, रजिंद्र कुमार, महिंद्र सिंह, सुनिता, संतोष, विनीत शर्मा व अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App