ब्रह्मांड का सबसे गर्म ग्रह

By: Jun 7th, 2017 12:05 am

NEWSवैज्ञानिकों ने सबसे गर्म ग्रह की खोज की है। यह ब्रह्मांड के ज्यादातर तारों से भी गर्म है। नया ग्रह हमारी धरती से 650 प्रकाश वर्ष दूर है। शोधकर्ताओं के अनुसार, बृहस्पति जैसा दिखने वाला यह ग्रह एक विशाल तारे केल्ट-9 की परिक्रमा करता है। इसमें उसे डेढ़ दिन का वक्त लगता है। केल्ट-9बी नामक इस ग्रह पर दिन का उच्च तापमान 4326 डिग्री सेल्सियस रहता है। इस वजह से इस ग्रह को ज्यादातर तारों से गर्म करार दिया गया है। इसका तापमान सूर्य से महज 926 डिग्री सेल्सियस कम है। केल्ट-9बी जिस तारे की परिक्रमा करता है, उससे अल्ट्रावायलेट रेडिएशन इतना तेज है कि संभवतः यह ग्रह वाष्पित हो रहा होगा। इसी कारण इसके पीछे गैस की पूंछ सरीखी दिखाई देती है, जो धूमकेतु जैसा दृश्य पैदा करती है। इस ग्रह का बृहस्पति की तुलना में तो द्रव्यमान 2.8 गुना ज्यादा है, लेकिन घनत्व आधा है। अमरीका की ओहियो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्कॉट गुडी ने कहा कि द्रव्यमान पर आधारित परिभाषा के तहत यह एक ग्रह है। हालांकि इसका वातारण यकीनन किसी दूसरे ग्रह की तुलना में अलग है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App