भंगानी में आज सुपर सियासी संडे

By: Jun 4th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब – रविवार को पांवटा विस क्षेत्र के गिरिपार क्षेत्र की 13 पंचायतों की एक संयुक्त बैठक होने जा रही है। यह बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि इसके बाद पता चल जाएगा कि गिरिपार से आगामी विस चुनाव में प्रत्याशी होगा की नहीं। फाइनल निर्णय जानने के लिए राजनीतिक दलों की भी इस अहम बैठक पर नजर बनी हुई है। इससे पहले क्षेत्र की आठ पंचायतें तो एकजुटता दिखा चुकी हैं लेकिन अब बाकी की पांच पंचायतों के साथ बैठक करना बाकी रह गया था। ऐसा माना जा रहा है कि यदि सभी 13 पंचायतों में एकजुटता हो गई तो निश्चित तौर पर गिरिपार से इस बार प्रत्याशी मैदान में होगा। कार्यकारी अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर ने बताया कि गिरिपार क्षेत्र की सभी 13 पंचायतों की आम बैठक चार जून रविवार को भद्रकाली मंदिर भंगानी में होगी। इस बैठक में आंजभोज क्षेत्र की आठ पंचायतों बनौर, शिवा, नघेता, टौरू, बडाणा, राजपुर, अंबोया व डांडा पागर व दून क्षेत्र की पांच पंचायतों सालवाला, गोरखूवाला, भंगानी, मानपुर देवड़ा व खोदरी माजरी के मौजिज लोग व पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके बाद ही उम्मीदवार पर चर्चा होगी। कमेटी में 13 पंचायतों के तहत आने वाले सभी गांवों से दो-दो सदस्य कमेटी में लिए जाएंगे। यही कमेटी इस क्षेत्र के दावेदारों पर चर्चा कर जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवार का चयन करेगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि इस बैठक में भाग लें, उल्लेखनीय है कि इससे पहले आंजभौज की आठ पंचायतों की बैठक हो चुकी है, जिसमें निर्णय लिया गया था कि गिरिपार के पूरे क्षेत्र को साथ लेकर ही उम्मीदवार का चयन किया जाए और इसके लिए कमेटी गठित कर उसको यह अधिकार दिया जाना चाहिए। बहरहाल गिरिपार में होने वाली इस बैठक में होने वाले निर्णय से पांवटा विस क्षेत्र की दिशा व दशा बदलेगी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App