भरमौर की वादियों ने खींचे विदेशी पर्यटक

By: Jun 20th, 2017 12:15 am

पर्यटन नगरी मकलोडगंज को छोड़ जनजातीय क्षेत्र की खूबसूरत पहाडि़यां निहारने की ओर मुड़े सैलानी

newsभरमौर – शांत वादियों की खोज में प्रकृति को नजदीक से निहारने के लिए विदेशी पर्यटकों ने अब जनजातीय क्षेत्र भरमौर को चुना है। यही सबसे बड़ी एक वजह है कि साल दर साल भरमौर की ओर रुख करने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी एवं लिटिल ल्हासा के नाम से मशहूर मकलोडगंज के ऊपरी इलाके विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद रहे हैं, लेकिन अचानक त्रियूंड सरीखे इलाकों से मुंह मोड़ कर अब विदेशी पर्यटक भरमौर की ओर रुख करने लगे हैं। अहम है कि वाया इंद्रहार पास से होकर भी हर वर्ष विदेशी पर्यटक भरमौर और होली घाटी पहुंचते हैं। वहीं पिछले कुछ वर्षों की तुलना में भरमौर-होली घाटी की ओर विदेशी पर्यटकों का रुझान बढ़ा है। रोचक है कि मौजूदा समय में भी विदेशी पर्यटक कांगडा जिला से सीधा वाहन के जरिए भरमौर और होली घाटी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा जालसू पास से होकर भी काफी संख्या में विदेशी पर्यटक चंबा के भरमौर-होली की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन इनमें सबसे अधिक संख्या में पर्यटक इंद्रहार पास से होकर भरमौर-होली में पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि समय के साथ-साथ मकलोडगंज के ऊपरी इलाकों में जिस सुकून की तलाश में विदेशी पर्यटक रहते हैं, वह उन्हें वहां पर नहीं मिल पा रहा है। उधर, विदेशी पर्यटकों की यहां पर लगातार बढ़ रही आवाजाही से पर्यटन कारोबार से जुड़े स्थानीय लोगों में भी बेहतर भविष्य की आस जगी है। हालांकि देशी पर्यटकों को रिझाने में भरमौर-होली की शांत वादियों अभी तक पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई हैं, क्योंकि रोड कनेक्टिविटी बेहतर न होने के चलते वे एक मर्तबा यहां आकर वापस नहीं आना चाहते हैं। वहीं ट्रैकिंग कर भरमौर की वादियों का लुफ्त उठाने के चाह्वान विदेशी पर्यटकों को यहां का प्राकृतिक सौंदर्य खूब भा रहा है और अब विदेशी पर्यटक दलों के साथ भी इस ओर रुख करने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि भरमौर घाटी में कई दर्शनीय स्थान हैं। साहसिक और धार्मिक पर्यटन के लिहाज से भरमौर में सब कुछ है। लिहाजा खुद में प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे भरमौर घाटी विदेशी पर्यटकों के दिलों को छूने लगी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App