भरमौर में चोटियों पर बर्फबारी

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

भरमौर —  निचले क्षेत्रों में आसमान से बरपती आग में झुलसने के लिए मजबूर लोगों के लिए जनजातीय क्षेत्र भरमौर का मौसम किसी मरहम से कम नहीं होगा। अगर आपने जून माह में भी सर्दी का एहसास करना है तो, बस भरमौर की ओर रुख कर लीजिए। मौसम के बिगडै़ल रुख के चलते यहां पर आमजन जून माह में भी सर्दी का मजा ले रहे हैं। गर्म कपडों में लिपटे लोग और बाजारों में छाया सन्नाटा इस बात की स्पष्ट रूप  से गवाही दे रहा है। बहरहाल, उपमंडल भरमौर में अरसे से शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरा हो, जब यहां पर बारिश न हुई हो। नतीजतन पहाड़ों की चोटियों पर जून माह में भी बर्फ  की फुहारें और निचले इलाकों में झमाझम बारिश से यहां पर अब तक सर्दी का एहसास करवा रही है। अहम है कि अरसे बाद भरमौर में इस वर्ष मौसम का यह रुख देखने को मिला है कि जून माह में भी लोग सर्दी का एहसास कर रहे हैं। वजह साफ  है कि यहां पर काफी समय से रोजाना सुबह या शाम बारिश हो रही है, जबकि पहाड़ों की चोटियों पर हलकी बर्फबारी होने का क्रम भी जारी है। जिस कारण तापमान में भी यहां गिरावट दर्ज की गई है और यहां लोग अभी भी गर्म कपड़ों में लिपटने को मजबूर हैं। हालांकि जब भी यहां पर सूर्यदेव के दर्शन हो रहे है तो, निसंदेह गर्मी का एहसास भी हो रहा है, लेकिन लंबे समय से यहां पर गर्मी का प्रचंड रूप यहां पर देखने को नहीं मिला है। बुधवार को भी समूचे भरमौर उपमंडल में दिन भर रुक-रुक कर बारिश का क्रम जारी रहा, जबकि पहाड़ों की चोटियों पर बर्फबारी हुई है। जिससे तापमान में गिरावट आने के कारण यहां पर बुधवार को पिछले दिनों की अपेक्षा अधिक सर्दी महसूस की गई है। गर्मी से झुलसने को मजबूर लोगों के लिए भरमौर में ठंड और शांत वादियां मरहम का काम कर सकती है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App