भाजपा की परिवर्तन रैली का खाका तैयार

By: Jun 14th, 2017 12:05 am

पालमपुर —  भारतीय जनता पार्टी 18 जून से चारों संसदीय हलकों में परिवर्तन रथ यात्रा निकालने जा रही है। कांगड़ा संसदीय हलके की परिवर्तन यात्रा  सांसद शांता कुमार की अगवाई में 18 जून को बैजनाथ से शुरू होगी और 972 किलोमीटर चलने के बाद सात जुलाई को भरमौर में संपन्न होगी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु मिश्रा ने कहा कि यह परिवर्तन रथ यात्रा हर संसदीय हलके से 18 जून को निकलेगी। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 19 जनसभाएं और 74 स्वागत के कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं । हिमांशु मिश्रा ने बताया कि इन परिवर्तन रथ यात्राओं के लिए बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष गणेश दत्त राज्य प्रभारी होंगे, जबकि प्रदेश सचिव रतन सिंह पाल इसके सहप्रभारी होंगे। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की परिवर्तन यात्रा के लिए प्रभारी कृपाल परमार रहेंगे, जो यात्रा के संचालन के साथ-साथ शांता कुमार जी का सहयोग करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से बीजेपी प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमलावर तेवर अपनाएगी और जनता को सरकार की नाकामियों से अवगत करवाएगी। बीजेपी की यह परिवर्तन रथ यात्रा हर विधानसभा हलके में एक-एक दिन रहेगी। यात्रा में 21 जून योग दिवस और 28 जून को विश्राम रहेगा। कुल 18 विधानसभा क्षेत्रों में गुजरते हुए लगभग दो लाख लोगों से यात्रा प्रत्यक्ष संवाद करेगी, वहीं इस दौरान तीन लाख पत्रक  बांटने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें कांग्रेस सरकार के माफिया राज का पर्दाफाश किया जाएगा। केंद्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की जाएगी। हर विधानसभा क्षेत्र में आठ सदस्यीय संचालन समिति रहेगी। रथ यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के माफिया राज को जनता तक पहुंचाया जाएगा। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बढ़ते वन माफिया, खनन माफिया, ड्रग माफिया, ट्रांसफर माफिया के कारनामे तथ्यों सहित जनता को बताए जाएंगे। परिवर्तन की बयार को यह यात्रा और गति देगी। हिमाचल की जनता जो माफिया राज से दुखी है। अब अपने घरों से बाहर निकलने को आतुर है और इस यात्रा के प्रति उत्साह जनता में जाग गया है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App