भावानगर में परखी 150 लोगों की सेहत

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

भावानगर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर में आयुर्वेदिक विभाग के सौजन्य से सोमवार से दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आगाज किया गया। शिविर का शुभारम्भ विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी द्वारा किया गया। शिविर में आयुर्वेदिक व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति द्वारा रोगियों का उपचार किया जा रहा है। शिविर में राजीव गांधी राजकीय आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पपरोला के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल भी मौजूद है, जिसमें काय चिकित्सा विशेषज्ञ डा. वायके शर्मा व डा. केशव, बाल रोग विशेषज्ञ डा. राकेश शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. एना शर्मा, नाक-कान एवं गला विशेषज्ञ जेएस भंडारी व शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ कुलवंत सिंह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर में मधुमेह के रोगियों कि खून जांच भी की जा रही है व सभी रोगियों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की जा रही हैं। सोमवार दोपहर तक लगभग 150 रोगियों का उपचार किया जा चुका था। विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने कहा कि आयुर्वेद भारत की चिकित्सा पद्धति है जो आज भी बहुत प्रभावी है। इस प्रकार के शिविरों के द्वारा इसे सुगमता से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन, तहसीलदार देवेंद्र सिंह, बीएमओ डा. ब्रह्मजीत, टीएसी मेंबर जगदीश नेगी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App