भावानगर में सतलुज में डूबा युवक

By: Jun 11th, 2017 12:05 am

भावानगर – भावानगर में सतलुज में डूबने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। तीन युवक 19 वर्षीय महेश्वर सिंह पुत्र लायक राम निवासी कामरू सांगला, उसका छोटा भाई 17 वर्षीय मोहित व 15 वर्षीय विशाल पुत्र भगत सिंह ग्रांगे निचार निवासी सतलुज ग्राउंड के समीप नदी में नहाने आए। कुछ देर बाद तीनों नदी के दूसरे छोर से वापस घर जाने के लिए तीनों नदी में तैरने लगे। मोहित, विशाल व महेश्वर एक साथ तैर रहे थे कि अचानक ही महेश्वर पानी में डूबने लगा, जब तक उसका छोटा भाई मोहित उसको देख उस तक पहुंच पाता, तब तक महेश्वर पानी में गोता लगा चुका था। उन्होंने उसे पानी में ढूंढने की काफी कोशिश की परंतु महेश्वर का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस थाना भावानगर को दी। पुलिस थाना से थाना प्रभारी इंद्र सिंह के नेतृत्व में एक दल तुरंत घटना स्थल पहुंचा व युवक की तलाश आरंभ कर दी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन भी सर्च अभियान का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे थे। नाथपा बांध से भी दो गोताखोर मौके पर पंहुचे व प्रशासन द्वारा आईटीबीपी की 43वीं बटालियन को भी सर्च अभियान के लिए मौके  पर बुलाया गया। इसके अतिरिक्त हिमाचल अग्निशमन विभाग रिकांगपीयो व जेएसडब्ल्सू से भी एक रेस्क्यू टीम सर्च अभियान के लिए मौके पर पहुंची। पुलिस के जवान व स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर सर्च अभियान तेज किया, परंतु काफी कोशिश  के बाद भी लापता युवक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि काफी तलाश करने पर भी युवक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया है, जिस स्थान पर युवक के डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है, वहां नदी की गहराई बहुत ज्यादा है व पानी भी मटमैला है, जिसके चलते गोताखोरों को भी ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को सुंदरनगर से भी गोताखोरों की एक टीम घटनास्थल पर पंहुचेगी व रविवार को भी सर्च अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय जनता से भी अपील की है कि नदी का जलस्तर कम होने पर भी कोई नदी में नहाने, कपड़े धोने या किसी अन्य कार्य से न जाएं क्योंकि गर्मियों में नदी-नालों में पानी का स्तर काफी बढ़  जाता है। अतः इस प्रकार की घटना की संभावना भी बढ़ जाती है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App