भीम ने जीता चुवाड़ी का महादंगल

By: Jun 26th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी —  कस्बे के प्रतिष्ठित महादंगल के मुकाबले में रोपड के धुमकेडी अखाड़े के पहलवान भीम ने इंदौर के रवि को कड़े मुकाबले में हराकर मल्लसम्राट का खिताब हासिल किया। विजेता पहलवान को मोटरसाइकिल और उपविजेता को 31 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। छिंज मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने विजेता पहलवान को मोटरसाइकिल की चाबी और उपविजेता को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महादंगल के रोमांचक मुकाबले देखने के लिए आयोजन स्थल पर लोगों की खूब भीड उमड़ी। महादंगल की छोटी माली के मुकाबले में दिल्ली के नियाजअली ने धुमकेडी के मेजर को हराया। नियाजअली को 21 हजार और मेजर को पंद्रह हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। महादंगल की तीसरी माली में दिल्ली के संदीप ने लबानाल के अजय को पटकनी दी। इस मुकाबले के विजेता पहलवान को 11 हजार और उपविजेता को सात हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महादंगल के मुकाबले दौरान अरविंद पाठक ने बेहतरीन एंकरिंग करके दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस मौके पर कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि सरकार मेलों को बढ़ावा देने के लिए उदारता से सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि चुवाड़ी छिंज मेले को ओर आकर्षक बनाने की बात कहते हुए स्टार नाइट का आयोजन करने की बात भी कही। उन्होंने छिंज मेला कमेटी को अपनी ओर से एक लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की। उधर, चुवाड़ी छिंज मेला कमेटी के अध्यक्ष टेक चंद गोस्वामी के अलावा केके शांडिल्य व सागर मेहरा ने अरविंद पाठक द्वारा कमेटी को 31 हजार रुपए, बाबा इंडेन गैंस एजेंसी और रविंद्र चाढ़क ने 11- 11 हजार और मातुल शर्मा ने पांच हजार रुपए की सहयोग राशि देने पर आभार प्रकट किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App