मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बांटे चेक

By: Jun 20th, 2017 12:05 am

ऊना – उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को घालुवाल विश्राम गृह परिसर में आयोजित समारोह में हरोली, ऊना व बंगाणा विकास खंड के करीब 500 पात्र बेरोजगार युवक-युवतियों को बेरोजगारी भत्ता योजना के चैक प्रदान करके ऊना जिला में विधिवत रूप से इस योजना की शुरुआत की। उन्होंने इन सभी युवाओं को अप्रैल और मई दो माह की इक्टठी बेरोजगारी भत्ता राशि प्रदान की। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।  युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए 500 करोड़ राशि की कौशल विकास भत्ता योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के अलावा अब बेरोजगारी भत्ता शुरू की गई है, जिसके लिए बजट में 150 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी न्युनतम 12वीं पास वे सभी युवा बेरोजगारी भत्ते के पात्र हैं, जिनकी उम्र 20 से 35 वर्ष के बीच में है और जिनका नाम एक वर्ष से रोजगार कार्यालय में दर्ज है तथा वार्षिक परिवारिक आय दो लाख से कम है। उन्होंने कहा कि ऐसे बेरोजगारों को स्वयं प्रमाणित इस आशय का घोषण-पत्र भी अपने आवेदन के साथ देना होगा कि वे वर्तमान में किसी सरकारी, नीजि रोजगार अथवा स्वरोजगार में नहीं हैं और न ही कौशल विकास भत्ता प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भत्ता दो वर्ष के लिये देय है और इसके तहत सामान्य आवेदकों को एक हजार रुपए प्रतिमाह तथा 50 प्रतिशत विकलांगता वाले पात्र युवाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह की राशि प्रदान की जा रही है। उद्योग मंत्री ने बेरोजगारी भत्ता लेने आए युवाओं के साथ सीधा संबाद भी किया और उनसे इस योजना का लाभ हासिल करने के  लिये पेश आई दिक्कतों के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर हरोली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांगेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एडवोकेट धर्म सिंह, कामगार कल्याण बोर्ड की निदेशक सुरेखा राणा, विनोद बिट्टू, बाबा संतोष बिट्टू, एसडीएम विशाल शर्मा, डीएफओ आरके डोगरा, सीएमओ डा. प्रकाश दरोच, उपनिदेशक फेक्ट्रीज एसके धीमान, उपनिदेशक उद्योग अंशुल धीमान, जि़ला रोजगार अधिकारी रमेश कटोच  और तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने घालुवाल विश्राम गृह परिसर और विकसित किए जा रहे पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम की भी शुरुआत की । उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए वे पौधारोपण अभियान से जुड़ें।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App