मनकोटिया ने घेरे पूर्व सीएम धूमल

By: Jun 13th, 2017 12:05 am

ढलियारा – केंद्र की मोदी सरकार की विभिन्न एजेंसियों के षडयंत्रकारी दबावों के अंतर्गत बनाए झूठे मुकदमों में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को अदालत से मिली जमानत पर भाजपा नेताओं ने हाय तौबा मचाया हुआ है। उनका त्याग पत्र मांगने वाले भाजपा के नैतिकता से परिपूर्ण नेतागण विशेषतया प्रेम कुमार धूमल अयोध्या में विवादित रामजन्म भूमि बाबरी मस्जिद ढांचे को अवैध ढंग से ढहाह जाने वाले मामलों में आरोपित व 50-50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत प्राप्त  केंद्र में मंत्री, सांसद व भाजपा के वरिप्ठ नेताओं से त्याग पत्र मांगने में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। ये शब्द प्रदेश कर्मचारी कल्याण बोर्ड के  उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया ने कही। श्री मनकोटिया ने बताया कि विवादित ढांचे को गिराने के आरोप में सीबीआई की विशेष अदालत ने भाजपा नेता व मोदी सरकार में मंत्री उमा भारती, सांसदों में  लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार, विश्व हिंदू परिषद के नेता विष्णु हरि डालमिया, साध्वी ऋतंभरा आदि नेताओं के विरुद्ध आरोप पत्र तय करने के बाद इन्हें 50-50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर रिहा किया है।  कांग्रेस  के इन नेताओं ने  भाजपा के आरोपित नेताओं से अपने-अपने पदों से इस्तीफा देकर अदालती प्रक्त्रिया का सामना करते हुए  देश के सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने के लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App