मनाली-लेह मार्ग फिर अवरुद्ध

By: Jun 30th, 2017 12:05 am

कई यात्री फंसे, नदियों में गाद-सिल्ट आने से विद्युत उत्पादन में कमी

newsकुल्लू, केलांग — सामरिक महत्त्व के मनाली-लेह मार्ग का करीब 70 मीटर हिस्सा भू-स्खलन के चलते बह जाने से यह मार्ग फिर से यातायात के लिए पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। परसेऊ के पास 18 घंटे तक बंद रहा यह मार्ग बुधवार दोपहर को ही खुला था, लेकिन भारी बारिश के चलते कुछ घंटों बाद ही यह मार्ग फिर से बंद हो गया। कई सैलानी यहां फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मौके पर डटा हुआ था।  हालांकि बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते बीआरओ के लिए भी मार्ग को खोलना चुनौती भरा बना हुआ है। वहीं, लेह के लिए सिंधु दर्शन को गए बाहरी राज्योें के सैलानियों में से करीब नौ अब भी परसेऊ के पास मार्ग बंद हो जाने के चलते फंसे हुए हैं। बता दें कि लाहुल के बारालाचा दर्रे के पास बादल फटने से बीआरओ को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक मनाली-लेह मार्ग बहाल नहीं हो पाया था। इधर, मार्ग बंद हो जाने के चलते दोपहिया वाहन में लेह गए लोगों ने यहां पैदल ही जोखिम भरे रास्ते को पार किया, जिस कारण उन्हें हल्की चोटें भी आई हैं। मौके का जायजा लेने गए डा. चंद्रमोहन परशिरा की मानें नाले में बादल फटने के कारण इस तरह के हालत बने हैं। बहुत से लोगों को पैदल ही रास्ता पार करवाकर सुरक्षित केलांग तक पहुंचाया गया है। बीआरओ कमांडर एके अवस्थी ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण जवानों को रास्ता बहाल करने में काफी दिक्कत पेश आ रही है।  रास्ता जल्द बहाल कर दिया जाएगा। उधर, लाहुल-स्पीति के उपायुक्त देवा सिंह नेगी ने बताया कि प्रशासन की ओर से र्मा पर फंसे सैलानियों की पूरी मदद की जा रही, ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो। मौके पर आपदा प्रबंधन की टीम डटी हुई है। उधर, हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण जहां करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है, वहीं विद्युत उत्पादन भी कम हो गया है। नदी-नालों में तेज बहाव के कारण सिल्ट और गाद भी काफी मात्रा में आ रही है। ऐसे में प्रोजेक्टों के रनर बचाने को प्रोजेक्ट प्रबंधनों को कई बार बिजली का उत्पादन रोकना पड़ रहा है। उधर, हिमाचल प्रदेश विद्युत कारपोरेशन शाढ़ाबाई वृत्त के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर प्रवेश ठाकुर ने बताया कि लगातार बारिश होने के बाद बेशक नदी-नालों का जल स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है, लेकिन पानी में सिल्ट और गाद काफी ज्यादा आ रही है, जिसके चलते विद्युत उत्पादन लगातार कम हो रहा है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App