मांझी में मौत से खेल रहे प्रवासी

By: Jun 24th, 2017 12:10 am

newsधर्मशाला —  बरसात में बारिश के बाद नदी-खड्डों में अचानक पानी बढ़ने से नजदीकी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को  हटाने के निर्देशों के बावजूद अभी भी खड्डों के नजदीक प्रवासी बसे हुए हैं। खड्डों-नालों में पानी के बढ़ने के कारण होने वाले खतरे के बावजूद इनको यहां से हटाने के लिए उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। सरकार ने भी सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों को खड्डों और नदियों के समीप बसी प्रवासी तथा अन्य बस्तियों को अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीपवर्ती  शिल्ला के पास भी प्रवासियों की बस्ती बसी है। ऐसे में बरसात के चलते हर पल हादसे का डर सता रहा है।  बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में नदी-खड्डों के समीप बसी बस्तियों को एहतियात के  तौर पर अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए हैं, लेकिन जिला कांगड़ा के धर्मशाला के समीप ही इन निर्देशों पर अमल नहीं हो रहा है। शिल्ला के समीप मांझी खड्ड के एकदम किनारे पर करीब दो दर्जन से अधिक प्रवासी परिवार अपना डेरा जमाए हुए हैं।  इसी तरह मनेड के समीप भी खड्ड के बीच कई झुग्गियां हैं। आलम यह है कि इन परिवारों की तीन झोंपडि़यां मांझी खड्ड के बिलकुल किनारे पर स्थित हैं। ऐसे में खड्ड में बारिश के बाद बढ़ने वाले पानी के कारण सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है।  खुले में शौच करने पर स्वच्छता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App