मासिक रोजगार दिवस निर्धारित

By: Jun 7th, 2017 12:05 am

इंदौरा ब्लॉक की विभिन्न पंचायतों के लिए कैलेंडर जारी

ठाकुरद्वारा – विकास खंड इंदौरा में मनरेगा अधिनियम के अंतर्गत रोजगार दिवस निर्धारित किए गए हैं। इस संदर्भ में ब्लॉक द्वारा विभिन्न पंचायतों हेतु कैलेंडर विहित किया गया है। सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी इंदौरा विश्रुत भारती ने बताया कि उक्त अधिनियम के अंतर्गत जनसाधारण को शिक्षित एवं जागरूक करने हेतु ग्राम पंचायतों में मासिक रोजगार दिवस आयोजित किए जाने का प्रावधान है। इसके चलते हर महीने की 13 तारीख को पंचायत सीरत, शेखुपुर, डागला, मकड़ोली, सुरड़वां, मंड मियाणी व भपू, हर महीने की 14 तारीख को ग्राम पंचायत बेली महंता, उलैहडि़यां, गगवालए घेटा, बकराड़वां, बडूखर व चलोह पंचायत में मासिक रोजगार दिवस आयोजित किए जाएंगे। साथ ही 15 तारीख को ग्राम पंचायत छन्नी,  पराल, माजरा, गंगथ, सनौर, घंडरां व घोड़न, 16 तारीख को लोधवां, मीलवां, डैंकवां, अटाहड़ा, ठाकुरद्वारा, भोग्रवां व चनौर, 17 तारीख को तोकी, इंदौरा,  रप्पड़, भलाख, बसंतपुर, पलाख व डाहकुलाड़ा, 18 तारीख को बलीर, इंदपुर, कंग्रेड़ी, मलाहड़ी, काठगढ़, गदराणा  व मंगवाल तथा 19 तारीख को सूरजपुर, टप्पा, मदोली, दीणी खास, कुड़सां, राजा खासा व मोहटली में रोजगार दिवस का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन पंचायत मुख्यालयों में संबंधित प्रधान की अध्यक्षता में प्रति माह किया जाएगा व कार्यक्रम के दौरान पंचायत के सभी पदाधिकारियों, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक की उपस्थिति अनिवार्य होगी और उस दिन मनरेगा से संबंधित जनसाधारण की सभी प्रकार की शिकायतों की सुनवाई व उनका निवारण ही किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App