मैदान में दम दिखा, जीती ट्रॉफी

By: Jun 15th, 2017 12:05 am

वालीबाल की ट्रॉफी पर अलोक भारती का कब्जा

रिवालसर — माध्यमिक शिक्षा खंड साई गल्लू  के अंतर्गत आने वाले 14 वर्ष से कम उम्र की खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इसकी अध्यक्षता मुख्यातिथि अजय ठाकुर अध्यक्ष बल्ह ब्लॉक कांग्रेस व प्रधान बल्ह वैली ट्रक यूनियन नेरचौक ने की। मुख्यातिथि को प्रधानाचार्य बंशी लाल शर्मा ने सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने  रिवालसर स्कूल को अपनी ओर से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने इसी पाठशाला की जमा दो में पढ़ने वाली अंबिका की गायकी से प्रभावित होकर उसे 1000 रुपए नकद इनाम दिया। अंडर-14 टूर्नामेंट में वालीबाल में अलोक भारती प्रथम व  कोट तुंगल स्कूल द्वितीय, कबड्डी में यूनिटी पब्लिक स्कूल प्रथम व  रिवालसर स्कूल द्वितीय, खो-खो में गोखड़ा प्रथम व  कोठी गैहरी स्कूल द्वितीय, जबकि बैडमिंटन में कोट तुंगल स्कूल प्रथम रहा। भाषण प्रतियोगिता में यूनिटी पब्लिक स्कूल प्रथम व  रिवालसर स्कूल द्वितीय, एकल गान में यूनिटी प्रथम, अलोक भारती द्वितीय, समूह गान एवं नाटक में यूनिटी पब्लिक स्कूल प्रथम व  रिवालसर द्वितीय, मार्चपास्ट में रिवालसर प्रथम, आलराउंड दि बेस्ट का खिताब कोट तुंगल के नाम रहा। अनुशासन में छजवान खाबु व  गंभर खड्ड स्कूल ने नाम कमाया। इस मौके पर एसएमसी के प्रधान ललित शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत ब्रिखमणि देवकी नंदन, विनोद ठाकुर, कर्म चंद आनंद सिंह पूर्व प्रधान मोहन लाल, जगदीश चंद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

बैडमिंटन में नवाही स्कूल विजेता

सरकाघाट —  मसेरन स्कूल में तीन दिवसीय गोपालपुर खंड-एक की अंडर-14 छात्रों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी डा. सुरेश जसवाल ने प्रधानाचार्य रजनीश पाल सकलानी की उपस्थिति में की। मुख्यातिथि ने विजेता और उपविजेता रहे खिलाडि़यों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में वालीबाल में मसेरन, बैडमिंटन में नवाही, कबड्डी में सरकाघाट बाल और खो-खो में थौना व चंदैश संयुक्त विजेता रहा। मार्चपास्ट की ट्रॉफी भद्रवाड़ ने झटकी, अनुशासन में रखोह विजेता रहा, भाषण प्रतियोगिता में स्प्रिंग फील्ड नवाही ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत मसेरन की प्रधान किरण बाला, उपप्रधान भीष्म राम, नथू राम, प्रकाश चंद शर्मा, स्कूल स्टाफ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कोर्फबाल के राष्ट्रीय रैफरी व शारीरिक शिक्षक देवदत्त प्रेमी का विशेष योगदान रहा।

खो-खो में धनेड़ को हरा चौक  विजेता

पटड़ीघाट— राजकीय वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला कोट हटली में अंडर  -14 (छात्र) खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में 18 पाठशालाओं  के 250  छात्रों ने भाग लिया। इस खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में उच्च शिक्षा उपनिदेशक अशोक शर्मा ने शिरकत की। प्रतियोगिता में खो-खो में चौक विजेता व धनेड़ (पटड़ीघाट) उपविजेता रहा। कबड्डी  में सीनियर सेकेंडरी स्कूल पौंटा विजेता व उपविजेता सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक, तथा वालीबाल में कोलनी ढलवान विजेता व उपविजेता कोलनी कोट हटली, बैडमिंटन में भांबला ने कोट हटली को पराजित किया।

अंडर-14 खेलों में भराड़ी का दबदबा

टीहरा — गद्दीधार स्कूल में खेली गई अंडर-14 छात्रों की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार से संपन्न हो गई। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजकीय सी एंड वी अध्यापक संघ मंडी के प्रधान प्रह्लाद चंद चौहान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।  प्रधानाचार्य राज कुमार भारद्वाज ने मुख्यातिथि को टापी, शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में  भराड़ी स्कूल का दबदबा रहा।  स्कूल ने वालीबाल में प्रथम, खो-खो में द्वित्तीय सहित समूहगान, एकांकी, लोक नृत्य व भाषण में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके अलावा खो-खो में गद्दीधार प्रथम, कबड्डी में सीसे मोरला विजेता, चोलथरा उपविजेता, बैडमिंटन में  नलयाणा स्कूल विजेता, पपलोग उपविजेता रहा। वालीबाल में कुज्जा बल्ह स्कूल उपविजेता, अनुशासन में सीसे गद्दीधार प्रथम, जबकि कंठ संगीत में  सीसे लौंगणी प्रथम व गद्दीधार द्वित्तीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में अंत में मुख्यातिथि ने विजेता व उपविजेताओं खिलाडि़यों ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

सियून स्कूल में 400 छात्र दिखा रहे दम

पद्धर — तीन दिवसीय अंडर-14 छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता हाई स्कूल सियून में आरंभ हो गई। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्टेट बैंक के शाखा के प्रबंधक सुनील शर्मा ने किया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में 20 स्कूलों के 400 छात्र भाग ले रहे हैं। सबसे पहले खिलाडि़यों ने मुख्यातिथि को मार्चपास्ट की सलामी दी। पाठशाला के अध्यापकों ने मुख्यातिथि को शाल,  टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने बच्चों को आश्वासन दिया कि वह अपनी ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों को वर्दियां शीघ्र उपलब्ध करवा दी  जाएंगी। खेलकूद प्रतियोगिता में मार्चपास्ट की ट्रॉफी पर सीसे स्कूल द्रंग ने कब्जा किया।

वालीबाल-कबड्डी में धर्मपुर ने मारी बाजी

धर्मपुर — समौड़ स्कूल में लड़कों की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता विधिवत रूप से संपन्न हो गई। समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर समौड़ पंचायत के प्रधान प्रताप सकलानी शामिल हुए।  प्रधानाचार्या सुषमा डोगरा ने मुख्यातिथि का शाल व टोपी देकर स्वागत किया। वालीबाल और कबड्डी में धर्मपुर  स्कूल विजेता रहा। खो-खो में  ग्यूण स्कूल विजेता रहा । बैडमिंटन में संधोल विजेता रहा, योग में डीपीएस स्कूल विजेता रहा, भाषण में छात्र पीपली स्कूल विजेता, मार्चपास्ट में बरोटी ने बाजी मारी। डिसिप्लिन में समौड़ स्कूल अव्वल रहा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App