मोदी सरकार की योजनाएं जानीं

By: Jun 17th, 2017 12:05 am

चंबा —  ऐतिहासिक चंबा चौगान में शुक्रवार को तीन दिवसीय मोदी फेस्ट का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। मोदी फेस्ट के शुभारंभ मौके पर सदर विधायक बीके चौहान ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। इस मौके पर जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर भी विशेष तौर से मौजूद रहे। मोदी फेस्ट के दौरान केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाने के लिए स्टाल भी लगाए गए हैं। मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने हेतु चौगान में लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। सदर विधायक बीके चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार ने तीन वर्ष के कार्यकाल में समाज के विभिन्न वर्गों के लिए अथाह विकास योजनाएं आरंभ की हैं। इन योजनाओं के माध्यम से खासकर गरीब तबके को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार व कालेधन को जब्त करने के लिए नोटबंदी जैसा ऐतिहासिक फैसला भी मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि रही है। इस दौरान मोदी फेस्ट के मंच पर भी वक्ताआें ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बेहतर तरीके से व्याख्यान किया। जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर ने बताया कि मोदी फेस्ट के दौरान आगामी तीन दिनों तक लोगों को चौगान में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी फेस्ट में केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करने को लेकर लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष जसबीर नागपाल, महामंत्री जय सिंह, चुराह भाजपा प्रभारी दिनेश शर्मा व उटीप वार्ड के जिला परिषद सदस्य राकेश ठाकुर ने भी उपस्थिति दर्ज करवाई।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App