युवाओं को खेलों से जोड़ने की जरूरत

By: Jun 15th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  कौटिल्य हमीरपुर हीरोज चैंपियन टीम के चीफ पैट्रन नरेंद्र अत्री ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग के दूरगामी परिणाम आएंगे। पहली बार किसी मीडिया हाउस या संस्था ने खेल के क्षेत्र को आगे बढ़ाने का बीड़ा उठाया है। नरेंद्र अत्री ने कहा कि इसके लिए ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप बधाई का पात्र है। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे नरेंद्र अत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पहले जब हम खेलने जाते थे, तो बस का किराया जुटा पाना मुश्किल होता था। कुछ व्यवसायी सहयोग कर बस का किराया देते थे। ‘दिव्य हिमाचल’ ने फुटबाल लीग के लिए शानदार प्रबंध किए थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल फुटबाल में एक नई शुरुआत हुई है। इसमें युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। इस तरह के अधिक से अधिक आयोजनों से न केवल हिमाचल के फुटबाल का स्तर ऊंचा होगा, बल्कि युवाओं को फुटबाल के मैदान में आने के लिए आकर्षित कर उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर सशक्त बनाया जा सकेगा। ‘दिव्य हिमाचल’ ब्यूरो प्रभारी मस्तराम डलैल ने कहा कि इस सफल आयोजन के पीछे कई लोगों की मेहनत शामिल है। हिमाचल प्रदेश फुटबाल फेडरेशन के कोचिज का भरपूर सहयोग मिला।  कौटिल्य कोचिंग क्लासेज ने हमीरपुर की टीम पर भरोसा जताकर इस महाकुंभ में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा शहरवासी का भी फुटबाल लीग के लिए विशेष सहयोग मिला।

पत्रकारिता के साथ-साथ हर क्षेत्र में योगदान

मस्तराम डलैल ने कहा कि अगले वर्ष ‘दिव्य हिमाचल’ फुटबाल लीग और आकर्षक और रोमांचपूर्वक होगा। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप पत्रकारिता के अलावा सामाजिक सरोकारों में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। रिलीफ फंड के माध्यम से अब तक कई लोगों को नई जिंदगी दी गई है। खेल के क्षेत्रों में उभरते खिलाडि़यों का प्रोत्साहन और आर्थिक सहयोग किया गया है। प्रदेश के युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए डांस हिमाचल डांस, हिमाचल की आवाज, मिस हिमाचल तथा मिस्टर हिमाचल लोकप्रिय इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। स्वच्छता रैली के आयोजन में ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप नए कीर्तिमान स्थापित कर चुका है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App