योग का प्रचार करेंगे 53 विदेशी

By: Jun 21st, 2017 12:02 am

पर्यटन मंत्रालय ने योग को बढ़ावा देने को बुलाए अंतरराष्ट्रीय आगंतुक

नई दिल्ली— पर्यटन मंत्रालय ने विदेशों में योग को बढ़ावा देने के लिए एक पहल की है, जिसके तहत विदेशों के 53 लोग अपने-अपने देशों में योग का प्रचार- प्रसार करेंगे। मंत्रालय की मंगलवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार विदेश के 53  अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें योग को बढ़ावा देने वाले टूअर आपरेटर, पत्रकार और छायाकार, योगगुरु और योग के बारे में जानकारी रखने वाले लोग शामिल हैं। यह ग्रुप बुधवार को  लखनऊ में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। इसके बाद इस ग्रुप के सदस्य देश के विभिन्न योग संस्थानों एवं केंद्रों का दौरा करेंगे और योग के बारे में जानकारी एकत्रित कर अपने-अपने देश में योग का प्रचार-प्रसार करेंगे। मंत्रालय ने योग को बढ़ावा देने के लिए 30 सेकंड का रेडियो स्पॉट विकसित किया है, जिसे 14 जून से 17 एफएम स्टेशनों पर प्रसारित किया जा रहा है।

ग्रेट वॉल ऑफ चाइना पर योगाभ्यास

बीजिंग — 21 जून को दुनियाभर में विश्व योग दिवस मनाया जाएगा, वहीं चीन में भी योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चीन के विभिन्न हिस्सों में एक हफ्ते तक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। बीजिंग में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में 1000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। विश्व योग दिवस के मौके पर विश्व प्रसिद्ध ‘ग्रेट वॉल पर चाइना’ पर भी योग कार्यक्रम के आयोजन का नजारा दिखा। मंगलवार सुबह ‘ग्रेट वॉल पर चाइना’ पर भारतीय और चीनी योग प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App