योग दिवस की तैयारियां परखीं

By: Jun 9th, 2017 12:01 am

एसडीएम नारायणगढ़ मोनिका बोलीं, अधिकारी लें 11 जून तक योग की ट्रेनिंग

नारायणगढ़ —  उपमंडल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर एसडीएम मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक एसडीएम कार्यालय में हुई। बैठक में एसडीएम ने जहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई, वहीं पर उनसे सुझाव भी प्राप्त किए, ताकि इस आयोजन को बेहतर तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपनी इच्छा से योग करना चाहिए, योग हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद आवश्यक है। बैठक में पतंजलि युवा जिला अंबाला प्रभारी सुरेंद्र सैणी ने भी इस आयोजन की तैयारियों के संबंध में अपने विचार एवं सुझाव रखे। एसडीएम ने कहा कि रुद्राक्ष पार्क नारायणगढ़ में अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों व आम नागरिकों को 11 जून तक प्रातः सात से आठ बजे तक योग क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा और योगाभ्यास करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 जून को राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में तहसीलदार रमेश अरोड़ा, नायब तहसीलदार सतबीर कौशिक, नायब तहसीलदार शहजादपुर भारती पुहाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित बख्शी, सुमन कादयान शहजादपुर, खंड शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी, सतपाल कौशिक शहजादपुर, सेनेटरी इंस्पेक्टर रोहित वालिया, महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App