योग दिवस पर सीमा कालेज में कार्यक्रम

By: Jun 22nd, 2017 12:05 am

रोहडू  —  सीमा महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवी छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वहीं कालेज के सभी प्राध्यापक एवं अधिकारी भी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कालेज प्राचार्य डा. प्रमोद चौहान एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण बीएस पीरटा ने व्यक्ति के  जीवन में योग के महत्त्व पर प्रकाश डाला। वहीं छात्रों ने 15 योगासन सहित चार प्राणायाम पर कसरत की। कार्यक्रम के दौरन एनएसएस अधिकारी डा. गोपाल शर्मा, डा. उमेश नारटा ने भी योग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को नशा मुक्ति योग युक्त भारत निर्माण का आह्वान किया। वहीं टिक्कर स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एनएसएस इकाई के तत्त्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविंद्र तेगटा ने की। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों ने व्यायाम, योगासन एवं प्राणायाम किया। कार्यक्रम की शुरुआत ऋगवेद मंत्र के साथ की गई । वहीं चिढ़गांव तहसील के धमवाड़ी स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों व सभी छात्रों सहित सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने योगाभ्यास करने के साथ-साथ इसके महत्व के बारे में जाना। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरकोट में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मनमोहन सिंह ठाकुर ने की।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App