रथ यात्रा परिवर्तन नहीं, पतन यात्रा है

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

मंडी —  केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है। यह सरकार आम जनता को गुमराह करके अपना स्वार्थ साधने में मशगूल है, लेकिन जनता अब भाजपा की कथनी व करनी, चाल व चरित्र से भलीभांति परिचित हो चुकी है, जिसके चलते इस वर्ष हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों में पूरे प्रदेश में पंजाब की तरह भाजपा का सफ ाया होना निश्चित है। ये शब्द जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहे। उन्होंने कहा कि चुनावी बेला नजदीक आती देखकर भाजपाइयों ने बरसाती मेंढको की तरह टरटराना शुरू कर दिया है। कभी त्रिदेव सम्मेलन बुलाकर अपने नेताओं को देवताओं के समतुल्य बनाकर पेश किया जा रहा है, कभी परिवर्तन यात्रा का शोर मचाकर जनता में अपना ही उपहास उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा अब भाजपा के पतन की यात्रा बन जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की रथ यात्रा से जनता ने दूरी बनाई रखी हुई है, जो कि स्पष्ट करता है कि जनता प्रदेश में फिर से कांग्रेस सरकार को रिपीट करना चाहती है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनेंनिःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App