रफी नाइट सीजन-7 के फाइनल 22-23 जुलाई को

By: Jun 4th, 2017 12:07 am

newsसोलन – विजयी फोरम के चेयरमैन तरसेम भारती ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर उन्हें सोलन में होने वाली रफ ी नाइट ग्रैंड फिनाले के लिए आमंत्रित किया है। इस बार रफी नाइट सीजन-7 के फ ाइनल 22 व 23 जुलाई को मुरारी मार्केट हाल में आयोजित होने जा रहा हैं। इस संबंध में विजयी फ ोरम के चेयरमैन तरसेम भारती राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मिले और उन्हें रफ ी नाइट के ग्रैंड फि नाले के मौके पर मुख्यातिथि पधारने के लिए आमंत्रित किया। भारती ने कहा रफी नाइट सीजन-7 के सिंगिंग और डांस के ऑडिशन 11 जून को पांवटा साहिब, 25 जून को मंडी, दो जुलाई को सोलन, आठ जुलाई को अर्की में और नौ जुलाई को शिमला में लिए जाएंगे और उन्होंने कहा हिमाचल के अन्य शहरों और दूरदराज क्षेत्र के प्रतिभागी अपना ऑडिशन का एक मिनट का वीडियो गाना बनाकर व्हाट्सऐप नंबर 88944-01631 पर भेज सकते है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App