रादौर में सरकारी कालेज की नींव

By: Jun 29th, 2017 12:02 am

मुख्य संसदीय सचिव राणा ने नारियल फोड़ किया शिलान्यास

यमुनानगर — खंड रादौर के गांव रादौरी में लोगों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए सरकारी कालेज का शिलान्यास रादौर के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा ने अपने कर कमलों से नारियल फोड़ कर किया। मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा ने बताया कि रादौर की जनता की यह बहुत पुरानी मांग थी कि खंड रादौर में सरकारी कालेज खोला जाए, क्योंकि आम आदमी प्राइवेट कालेजों की महंगी फीस नहीं भर सकता परिणाम स्वरूप कई बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते थे। इस सरकारी कालेज की बिल्डिंग निर्माण का कार्य कृष्ण कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार महिंद्र सिंगला को मिला है। मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा ने बताया कि गांव रादौरी के लोगों में ख़ुशी की लहर है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं और इन योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिल भी रहा है। रादौर की एसडीएम पूजा भारती व पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता आरके तंडवाल ने बताया कि बिल्डिंग का  निर्माण तीव्र गति से किया जाएगा, ताकि 2018 से सेशन शुरू किया जा सके। इस कालेज के बनने से लगभग 100 गांवों के बच्चों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर पूजा भारती, आरके तंडवाल, जगमाल सिंह, महेंद्र सिंगला, सुरेंद्र चीमा, विनोद सिंगला, राजेश , रूपेंद्र मल्ली, खेड़ी, वीरेंद्र मुंजाल, पुष्पेंदर  राजकुमार गोलनी, विशाल, कुलभूषण राणा, चारुल वशिष्ठ, हृक्क सहगल, घनश्याम दास मनचंदा, सुरेंद्र, शंटी, राजकुमार शर्मा, सुशील सरपंच, राजकुमार घिलौर, धर्मबीर धानोपुरा इस मौके पर उपस्थित थे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App