रारंग में गुरु सांज्ञास पर्व आज से

By: Jun 29th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ – जिला किन्नौर के ऐतिहासिक गांव रारंग में हर वर्ष आयोजित किए जाने वाले गुरु सांज्ञास पर्व का आयोजन इस वर्ष 29 जून से तीन जुलाई तक किया जाएगा। इस वर्ष इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती के रूप में मनाया जाएगा।  29 जून से तीन जुलाई तक आयोजित होने वाले इस पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय ईष्ट देवता पाथोरो जी की उपस्थिति में महान बौध धर्म गुरु नौवें अवतारी छोगोन तानजिन छोएकी ज्ञाछो जी द्वारा किया जाएगा। पांच दिन के इस विशेष धार्मिक कार्यक्रम के दौरान रारंग टाशी छोएलिंग मठ में शास्त्र विधिविधान के अनुसार पूजा-पाठ किया जाएगा। प्रदीप कुमार अध्यक्ष रारंग गुरु सांज्ञास आयोजन मंडल ने बताया कि पहली जुलाई की शाम  पांच से दस बजे तक स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन रखा गया है, जिसमें पूर्व विधायक तेजवंत नेगी बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रमों के अलावा किन्नौर के लोक गायक केदार नेगी का मुख्य कार्यक्रम रहेगा। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन तीन जुलाई को छाम नृत्य सुबह आठ से शाम छह बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App