रिकांगपिओ में पीसीवी वैक्सीन का शुभारंभ

By: Jun 1st, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ – जिला क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ किन्नौर में बुधवार को पीसीवी वैक्सीन का शुभारंभ प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। आज प्रदेश में किन्नौर दूसरा जिला है, जिसमें पीसीवी वैक्सीन का शुभारंभ किया गया है। पीसीवी वैक्सीन न्यूमोकोकस वैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया एवं अन्य बीमारीयों से बच्चों के बचाव का सबसे बेहतर तरीका है । आज इस बीमारी से बहुत बडी स्वास्थ्य समस्या है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी एसएस नेगी ने बताया की विश्व में इस बीमारी से 2015 में लगभग दस लाख बच्चों की मृत्यु हो गई। वर्ष, 2015 के अनुसार भारत में 3.5 लाख बच्चों को निमोनिया की वजह से मृत्यु की आशंका है, जिसमें 1.05 लाख बच्चों में मृत्यु का कारण न्यूमोकोकस वैक्टीरिया है। इसलिए निमोनिया पांच साल से छोटे बच्चों में होने वाले संक्रमण से मृत्यु का प्रथम कारण माना जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. पवन , डा. विद्यासागर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App