रिज से निकली ओलंपिक मशाल

By: Jun 18th, 2017 12:20 am

शिमला से टॉर्च रन को राज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी, 22 से हमीरपुर में ओलंपिक्स

newsशिमला — प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की ओलंपिक टॉर्च रन शनिवार को शिमला से शुरू हुई। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने रिज मैदान से टॉर्च रन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित शिव थापा, मनोज कुमार, सुमित सांगवान और धर्मेंद्र सिंह यादव उपस्थित रहे। ओलंपिक के प्रतीक चिन्ह ओलंपिक मशाल को प्रदेश के प्रमुख जिलों में लेकर जाया जाएगा, जिनमें सोलन, पांवटा साहिब, ऊना, नूरपुर, कांगड़ा, जोगिंद्रनगर, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर शामिल हैं और ये दौड़ हमीरपुर में समाप्त होगी, जहां पर 22 से 25 जून को राज्य ओलंपिक्स का आयोजन किया गया है। इस मशाल दौड़ में प्रत्येक जगह 2000 से अधिक युवा हिस्सा लेंगे। युवाओं को और सशक्त बनाने और उन्हें खेल के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करने के लिए इस टूर्नामेंट में 11 खेलों के मुकाबले होंगे, जिनमें हॉकी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी,  कबड्डी बास्केटबॉल, जूडो, वालीबाल, कुश्ती, खो-खो, वेट लिफ्टिंग और शूटिंग शामिल हैं। इन खेलों का आयोजन हमीरपुर में आयोजित किया जाएगा। खेलों से सभी राज्यों के सभी हिस्सों से 50000 से अधिक उत्साही खेल प्रेमियों के शामिल होने की उम्मीद है। एचपीओए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हम भारत की अगली ओलंपियनों के लिए नई लौ प्रज्वलित करने की दिशा में एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एथलीटों को सरकारी कार्यालयों में फार्म भरने में फंसना नहीं चाहिए, बल्कि मैदान पर पसीना बहाना चाहिए। इस राज्य को वीर भूमि के रूप में जाना जाता है और एचपी ओलंपिक गेम्स के साथ अब यह ‘खेल भूमि’ के तौर पर अपनी नई पहचान बनाएगा। इस मौके पर एकत्र हुए विद्यार्थियों ने इस मौके पर प्रण किया कि एक दिन वे भी अपने पसंदीदा खेल में अपने राज्य और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी विद्यार्थी हमीरपुर में स्थानीय हीरोज को इन खेलों में हिस्सा लेते हुए देखेंगे। सभी जिलों में मशाल दौड़ के दौरान बेहतरीन खिलाडि़यों के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें कई विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता भी शामिल हैं।

युवा दौड़ेगा तो जीतेगा हिमाचल

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और इसे वीरभूमि भी कहा जाता है, जिस प्रकार हिमाचल ओलंपिक एसोसिएशन ने इसे खेल भूमि बनाने की ओर कदम बढ़ाया है, वह सराहनीय है। उन्होंने एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बल्कि उन्हें सुविधाएं और उनमें खेलों के प्रति रुचि पैदा करने का प्रयास किया जाना चाहिए। दौड़ में 50 हजार से अधिक बच्चों के शामिल होने की उम्मीद है। इस दौड़ में कई पूर्व ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि युवा दौड़ेगा तो जीतेगा हिमाचल। एशियन कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष जनार्द्धन गहलोत ने भी इस अवसर पर विचार व्यक्त किए। ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजेश भंडारी ने एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी दी।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App