रूस एस-400 डिफेंस सिस्ट देगा , 36 मिसाइलें एक साथ गिरेंगी

By: Jun 2nd, 2017 4:21 pm

LOGO1-54मास्को – रूस एस-400 डिफेंस सिस्टम भारत को देने पर सहमत हो गया है। मास्को में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई मुलाकात के दौरान एस-400 डिफेंस सिस्टम समेत कई अन्य समझौते हुए। इसके बाद भारत को एस-400 डिफेंस सिस्टम मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यह डिफेंस सिस्टम एक साथ 36 मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है। खासकर पाकिस्तान और चीन से हमले की स्थिति में भारत इस सिस्टम का बेहतर इस्लेमाल कर सकेगा। प्रधानमंत्री मोदी के रूस दौरे के दौरान भारत और रूस के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर समझौता हुआ है। रूस ने विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की उम्मीदवारी और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) और परमाणु हथियार अप्रसार की अन्य व्यवस्था में इसकी सदस्यता के अपने समर्थन की बात भी दोहराई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App