रूस से परमाणु डील

By: Jun 2nd, 2017 12:08 am

कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट पर बनी बात, एनएसजी पर मिलेगा साथ

newsसेंट पीटर्सबर्ग— भारत और रूस के बीच तमिलनाडु के कुडनकुलम में न्यूक्लियर पावर प्लांट की दो नई यूनिटों के लिए समझौता लंबे इंतजार के बाद फाइनल हो गया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत के बाद सेंट पीटर्सबर्ग घोषणा पत्र जारी किया गया। इसमें बताया गया कि दोनों देशों ने कुडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट की पांचवीं और छठी यूनिट के जनरल फ्रेमवर्क एग्रीमेंट फाइनल कर दिया है। पहली और दूसरी यूनिटों में उत्पादन शुरू हो चुका है, जबकि तीसरी और चौथी का काम चल रहा है। न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में मेंबरशिप के लिए भारत की अर्जी का रूस ने स्वागत किया है और इसमें साथ देने का फैसला किया है। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि भारत के साथ उनके देश का रिश्ता विश्वास पर आधारित है और कई संवेदनशील क्षेत्रों में भारत जैसा उसका कोई सहयोगी नहीं है। भारत को सबसे करीबी दोस्तों में से एक बताते हुए पुतिन ने कहा कि पाकिस्तान और अन्य देशों के साथ रूस के बढ़ते संबंधों का इस पर कोई असर नहीं होगा। पाकिस्तान के साथ सैन्य संबंधों को लेकर पुतिन ने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान के साथ रूस से करीबी सैन्य संबंध नहीं हैं। हालांकि कश्मीर के मुद्दे पर सीधा जवाब देने के बजाय रूसी राष्ट्रपति ने गोलमोल बातें कीं। दुनियाभर की न्यूज एजेंसियों के चुनिंदा संपादकों के सवालों का जवाब देते हुए पुतिन ने कहा कि भारत के अलावा  पूरी दुनिया में कोई ऐसा देश नहीं है, जिसके साथ मिसाइल जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में रूस का इतना गहरा सहयोग हो। हालांकि पुतिन ने कश्मीर को लेकर पूछे गए सवाल पर कन्नी काटते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है या नहीं, यह आप पर है कि आप इसका आकलन करें, लेकिन रूसी राष्ट्रपति ने यह जरूर कहा कि जहां से भी आतंकवाद का खतरा आएगा, वह स्वीकार्य नहीं होगा और रूस आतंकवाद से लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन करेगा। पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पुतिन ने कहा कि यह सोचना हास्यास्पद है कि भारत सिर्फ इसलिए अन्य सहयोगी देशों के साथ अपने संबंधों को सीमित कर ले क्योंकि उसके रूस के साथ विशेष संबंध हैं। पुतिन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ रूस के गहरे सैन्य संबंध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों का असर भारत और रूस के बीच होने वाले व्यापार पर नहीं पड़ेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App