रेडक्रॉस में योगदान को आएं आगे

By: Jun 9th, 2017 12:05 am

मनाली – जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मनाली में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला गुरुवार को संपन्न हो गया। अतिरिक्त उपायुक्त राकेश शर्मा ने मनाली की मनु रंगशाला में इसका विधिवत समापन किया। इस अवसर पर राकेश शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस एक ऐसी अंतराष्ट्रीय संस्था है, जो कि विश्व भर में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती है। सभी लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार किसी न किसी रूप में रेडक्रॉस सोसायटी के लिए अवश्य योगदान देना चाहिए। रेडक्रॉस मेले के सफल आयोजन के लिए सोसायटी के पदाधिकारियों, विभिन्न विभागों और संस्थाओं को बधाई देते हुए एडीसी ने कहा कि इसके माध्यम से बड़ी संख्या में आम लोग भी रेडक्रॉस से जुड़े हैं और इस संस्था की गतिविधियों से रू-ब-रू हुए हैं। इससे पहले सहायक आयुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष डा. अमित गुलेरिया ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा मेले के दौरान करवाई गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। समापन समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। एडीसी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया।  इस मौके पर मनाली के एसडीएम एचआर बेरवा, रेडक्रॉस सोसायटी की मुख्य संरक्षक इंदिरा शर्मा, अन्य मुख्य संरक्षक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, संस्थाओं के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिताओं में इन्होंने मारी बाजी

बेबी शो में अश्रिया ने पहला, आर्यन ने दूसरा और अधिराज ने तीसरा स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में हरिपुर कालेज प्रथम, सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनाली द्वितीय, डिग्री कालेज कुल्लू तृतीय रहा। जूनियर वर्ग में रूट्स पब्लिक स्कूल मनाली ने पहला, डीपीएस मनाली ने दूसरा और रूट्स पब्लिक स्कूल की ही टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि एलएमएस कुल्लू को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-13 ब्वायज वर्ग में मिलन अधिकारी प्रथम और ललित जोशी द्वितीय रहे। लड़कियों के वर्ग में आदित्री नाग विजेता और अनिका बर्मन उपविजेता रही। अंडर-25 वर्ग में दक्ष विजेता, इलयास खान उपविजेता, लड़कियों में सानवी केंतुरा विजेता और श्रीजी उपविजेता रही। सीनियर वर्ग में समीरू ठाकुर विजेता, लक्षित राणा उपविजेता और संजीवन तीसरे स्थान पर रहे।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App