लानाचेता सड़क हादसे का घर

By: Jun 15th, 2017 12:05 am

नौहराधार —  नौहराधार के तहत लानाचेता सड़क के इतने खस्ताहाल हैं कि इस पर सफर करना दुर्घटनाओं को संकेत देना हैं। यह मार्ग तीन पंचायतें नौहराधार,भूतलि मानल,सेरतंदुला के अलावा पच्छाद क्षेत्र को जोड़ता हैं तथा आगे दूसरे जिला सोलन को जोड़ता हैं। इसके अलावा कई संपर्क मार्गों को भी जोड़ता हैं परंतु इस सड़क के इतने खराब हालात हैं की कि इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। यह मार्ग पहले ही कच्ची अवस्था में हैं। इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। लानाचेता के लिए सोलन से दो निजी बसें व एक सरकारी बस चलती हैं। सड़क खराब से बस चालकों को भी दिक्कतें आ रही हैं । हैरानी की बात हैं  कि सीपीएस विनय कुमार के पास लोक निर्माण विभाग होते हुए भी श्रीरेणुकाजी की सड़कों के यह हाल हैं। लानचेता के अलावा पुनरधार सड़क भी इसी तरह हैं। इस मार्ग पर भी वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं हैं इस मार्ग पर भराड़ी बस दुर्घटना में कई जाने गई हैं। लगभग श्रीरेणुकाजी विधानसभा की 80 फीसदी सड़कों के बुरे हाल हैं। लानाचेता निवासी योगराज, देशराज, सत्यापाल,डिंपू चौहान, कमलराज, पूर्वप्रधान पृथ्वी राज,जोगिंद्र सिंह, सुखदेव आदि ने बताया कि यह मार्ग बहुत ज्यादा खस्ताहाल हैं इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैं। उधर, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग नोहराधार के सहायक अभियंता कुलदीप कुमार ने बताया कि विभाग के पास लेबर कम हैं हमने निजी मशीन लगानी हैं तथा जल्दी लानाचेता के लिए लेवर व मशीन भेजनी हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App