लापता 81 मछुआरों की तलाश शुरू

By: Jun 2nd, 2017 12:02 am

ढाका — बांग्लादेश में भयंकर ‘मोरा’ चक्रवात की चपेट में आकर कई लोगों के मारे जाने और हजारों के बेघर होने के बाद नौसेना ने बंगाल की खाड़ी से 63 मछुआरों को सुरक्षित बचा लिया, जबकि अभी भी लापता 81 मछुआरों की तलाश की जा रही है। कॉक्स बाजार यांत्रिक नौका मालिकों की एसोसिएशन के प्रमुख मुस्ताक अहमद ने कहा कि 144 मछुआरों में से 81 अभी भी लापता हैं। बांग्लादेशी नौसेना ने 33 को और भारतीय नौसेना ने 30 मछुआरों को सुरक्षित निकाल लिया। चक्रवाती तूफान ‘मोरा’ के कारण शिविरों में रह रहे मुस्लिम रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविर उजड़ गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App